Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kalindi Express driver alertness saved major accident in Kanpur fails LPG Cylinder Petrol Bomb conspiracy

ड्राइवर की सतर्कता से बची कालिंदी एक्सप्रेस; सिलेंडर, पेट्रोल बम वाली साजिश फेल

  • कानपुर में ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता से कालिंदी एक्सप्रेस संभावित हादसे का शिकार होने से बच गई। प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी के इंजन को सिलेंडर से टकराकर उड़ाने की साजिश थी। पुलिस को ट्रैक के पास पेट्रोल बम भी मिला है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 9 Sep 2024 04:32 AM
share Share

रेलगाड़ी चालक की सतर्कता से प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर में संभावित हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। इंजन को एलपीजी सिलेंडर के धमाके से उड़ाने और आगे पेट्रोल बम के इस्तेमाल की साजिश रची गई थी लेकिन ड्राइवर की सूझ-बूझ से प्लानिंग नाकाम हो गई। कानपुर में बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच मुंढेरी क्रॉसिंक के पास रविवार रात लगभग 8.30 बजे कालिंदी एक्सप्रेस के इंजन से एक एलपीजी सिलेंडर टकराई और धमाके की आवाज के साथ ट्रैक से दूर जा गिरी। खबर मिलने पर रेलवे और पुलिस की टीम पहुंची। छानबीन के दौरान पास से टकराए सिलेंडर के अलावा पेट्रोल बम, माचिस और एक झोले में पाउडर जैसी चीज मिली है।

कानपुर के एडिशनल कमिश्नर हरीश चंद्र ने मौके पर मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि ट्रेन के ड्राइवर को ट्रैक पर रखा सिलेंडर दिख गया था जिसके बाद उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। इमरजेंसी ब्रेक लगाने की वजह से ट्रेन की स्पीड सिलेंडर में टकराने से पहले कम हो गई। टक्कर के बाद सिलेंडर धमाके जैसी आवाज के साथ उछलकर दूर जा गिरी। एसीपी ने वारदात की जगह से मिले और भी सामान का जिक्र करते हुए कहा कि फॉरेंसिक टीम सारे सबूत जुटा रही है। इसके पीछे आतंकी साजिश के सवाल पर एसीपी ने कहा कि पुलिस सारे तथ्यों और बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर रखे सिलेंडर से ट्रेन टकराई, पास में पेट्रोल भी मिला

कालिंदी एक्सप्रेस को कुछ देर बाद आगे के सफर पर रवाना कर दिया गया। रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान नहीं हुआ था इसलिए रेल मार्ग पर ट्रेन परिचालन में कोई दिक्कत नहीं हुई। पिछले महीने भी कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतरे थे। उस हादसे में भी ट्रैक पर बोल्डर रखने की बात सामने आई थी। ट्रेन के ड्राइवर ने तब ट्रैक पर बोल्डर देखकर ब्रेक मारा लेकिन पूरी तरह कामयाबी नहीं मिली और 20-22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उस हादसे की जांच में पुलिस के साथ ही आईबी को भी शामिल किया गया था।

ट्रैक पर बांधकर रखे बोल्डर से टकराने के बाद पटरी से उतरी थी साबरमती एक्सप्रेस, NIA की टीम भी पहुंची

याद दिला दें कि कानपुर में ही आठ साल पहले नवंबर 2016 में पटना-इंदौर एक्सप्रेस पलट गई थी जिसमें 152 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे की जांच में पता चला था कि ट्रेन पलटी नहीं, बल्कि पलटाई गई थी। बिहार में मोती पासवान नाम के आदमी को पकड़ा गया था जिसने बताया था कि दुबई में बैठे किसी मास्टरमाइंड ने पैसे देकर ये काम करवाया है। मोती पासवान ने बताया था कि घटना में शामिल लोगों को रेलवे ट्रैक को तकनीकी तौर पर बिगाड़ने की ट्रेनिंग दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें