DM Dinesh Chandra Suspends Salary of Revenue Officials for IGRS Negligence in Jaunpur लेखपाल और राजस्व निरीक्षक का डीएम ने रोका वेतन, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDM Dinesh Chandra Suspends Salary of Revenue Officials for IGRS Negligence in Jaunpur

लेखपाल और राजस्व निरीक्षक का डीएम ने रोका वेतन

Jaunpur News - जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही के चलते डीएम डा. दिनेश चन्द्र ने जिम्मेदार लेखपाल और राजस्व निरीक्षक का वेतन रोक दिया। शिकायतकर्ता सावित्री देवी ने बताया कि मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 16 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
लेखपाल और राजस्व निरीक्षक का डीएम ने रोका वेतन

जौनपुर, संवाददाता। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के एक गांव में आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर डीएम डा. दिनेश चन्द्र ने जिम्मेदार लेखपाल और राजस्व निरीक्षक का वेतन रोक दिया। मंगलवार को इस कार्रवाई से अन्य लेखपालों में हड़कम्प मचा रहा। डीएम आईजीआरएस निस्तारण की समीक्षा कर रहे थे कि इस दौरान सावित्री देवी, निवासी ग्राम कोदैला, तहसील मडियाहूँ के शिकायती प्रार्थना पत्र पर संलग्न निस्तारण आख्या की समीक्षा डीएम ने शुरू की। पाया कि पक्षों का बटवारा हो चुका है। फाट मुताबिक पक्षों को मौके पर कब्जा पूर्व में ही दिलाया जा चुका है। लेकिन फोन पर जब शिकतायकर्ता सावित्री देवी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि गलत एवं भ्रामक आख्या दी गयी है। मौके पर न तो लेखपाल आये थे और न ही कोई अधिकारी आये थे। इस बात की पुष्टि किये जाने के लिए लेखपाल को कई बार फोन लगाया गया। लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। आख्या पर राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बात करने का उल्लेख किया था। जीओ टैगिंग फोटोग्राफ संलग्न नहीं थी। गवाह राम शिरोमणि के मोबाइल नम्बर पर बात करने पर उन्होने बताया कि लेखपाल मौके पर नही आये थे, फोन करके उनकी आख्या को स्वीकार करने के लिए कहा गया। इस खामी के लिए जिलाधिकारी ने लेखपाल अवधेश कुमार और राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार सिंह का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए निर्देशित किया है कि अपना स्पष्टीकरण उप जिलाधिकारी मडियाहू के माध्यम से 3 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।