Corporate Conclave 2025 Emerging Trends in Corporate Landscape at Veer Bahadur Singh Purvanchal University कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव-2025 के पोस्टर को कुलपति ने किया जारी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCorporate Conclave 2025 Emerging Trends in Corporate Landscape at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव-2025 के पोस्टर को कुलपति ने किया जारी

Jaunpur News - फोटो 09 प के पोस्टर को जारी किया। विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री इंटरफ़ेस कार्यक्रम के तहत कॉर्पोरे

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 21 March 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव-2025 के पोस्टर को कुलपति ने किया जारी

जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने 25 मार्च को आयोजित होने वाले कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव 2025 इमर्जिंग ट्रेंड्स इन कॉर्पोरेट लैंडस्केप के पोस्टर को जारी किया। विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री इंटरफ़ेस कार्यक्रम के तहत कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न उद्योगों के अनुभवी विशेषज्ञ अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा करेंगे। कुलपति ने कहा कि छात्रों को कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है। विद्यार्थियों के मन में अध्ययन के दौरान कॉर्पोरेट सेक्टर के बहुत से प्रश्न होते है जिसका भी उन्हें यहां समाधान मिलेगा। यह उनके करियर निर्माण में सहायक होगा और आने वाले समय में इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के नए रास्ते मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव के दौरान होने वाले व्याख्यान और पैनल चर्चा विद्यार्थियों को किताबों से परे वास्तविक व्यावसायिक समस्याओं के प्रति दृष्टिकोण विकसित करने में निश्चित तौर पर मदद करेगा। सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम कुल दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में उद्घाटन सत्र के बाद एक प्लेनरी सेशन होगा जिसमें सभी छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। दूसरे चरण में चार प्लेनरी सेशन जो समानांतर रूप से संगोष्ठी भवन, आर्यभट्ट सभागार, विश्वेश्वरैया सभागार तथा इन्क्यूबेशन केंद्र में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. गिरधर मिश्र, डॉ. सुशील कुमार उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।