Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband misbehaves with wife in front of friends threatens to make video viral

पति ने दोस्‍तों के सामने पत्‍नी के साथ की गलत हरकत, दी वीडियो वायरल करने की धमकी

  • मुजफ्फरनगर में एक पति पर दोस्‍तों के सामने पत्‍नी के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा है। यही नहीं पति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 09:17 AM
share Share

यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में एक पति पर दोस्‍तों के सामने पत्‍नी के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा है। यही नहीं पति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। सोमवार को कोतवाली पहुंची महिला और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पीड़िता ने ससुराल वालों पर परिवार के लोगों को झूठे केस में फंसाने का आरोप भी लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई के लिए वह अपने मायके वालों के साथ पिछले एक महीने से कोतवाली के चक्कर काट रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस ने पीड़िता को एक बार फिर कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया।

महिला के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की शादी करीब दो महीने पहले रिश्‍ते के ही युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले परेशान करने लगे। पीड़िता का कहना है कि पिछले दिनों पति ने अपने दोस्तों के सामने गलत हरकत की। साथ ही उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। विरोध करने पर कमरे में बंद कर दिया गया। किसी तरह ससुराल वालों के चंगुल से छूटकर मायके पहुंची। परिवार के लोगों को ससुराल में हो रही परेशानी के बारे में बताया तो उन्होंने पति और ससुराल वालों को काफी समझाने का प्रयास किया।

पिछले करीब एक महीने पहले ससुराल वालों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्‍हें चलता कर दिया गया। आरोप है कि सोमवार को पति ने अपने घर पर ही कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया और आरोप पीडिता के भाई पर लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने पीडिता के भाई को हवालात में बंद कर दिया। युवक के बंद होने के बाद परिवार की पांच-छह महिलाएं कोतवाली पहुंचीं। महिलाओं ने वहां हंगामा शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें