Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Husband commits suicide after a fight with his wife in moradabad

यूपी में अतुल सुभाष जैसा मामला, बीवी और ससुरालियों से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

मुरादाबाद में वैलेंटाइंस डे के एक दिन पहले एक शख्स ने पत्नी और ससुरालीजनों से तंग आकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया। जिसमें उसने बीवी और परिवार के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 14 Feb 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में अतुल सुभाष जैसा मामला, बीवी और ससुरालियों से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

यूपी के मुरादाबाद में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला सामने आया है। जहां पत्नी और ससुरवालों से परेशान होकर वैन चालक संदीप ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर पत्नी, ससुर समेत पांच लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से जांच पड़ताल कराने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया।

थाना कटघर के आंबेडकरनगर शिवपुरी निवासी संदीप (39 वर्ष) एक स्कूल वैन चलाता था। उसकी शादी करीब 15 साल पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी नीलम मसीही से हुई थी। दो बेटियां किट्टू और इनाया हैं। भाई मनीष ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10:30 बजे संदीप सिविल लाइंस के मिसन कंपाउंड में अपनी पत्नी के फूफा रॉकी के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटा और मकान के ऊपरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चला गया। पिता, मां और मनीष खुद मकान के निचले हिस्से में थे। रात करीब 11:30 बजे संदीप ने रस्सी से फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटक गया। परिजनों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से ही पुलिस को घटना की सूचना मिली। जिसके बाद एसएचओ कटघर संजय कुमार की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर भी मौके पर साक्ष्य संकलन कराया गया।

शुक्रवार दोपहर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस की छानबीन के दौरान संदीप के मोबाइल में एक वीडियो भी मिली, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी, ससुर, एक युवक, पत्नी के बुआ और फूफा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एक युवक ने वीडियो बनाने के बाद फांसी लगाकर जान दी है। वीडियो की साइबर सेल की मदद से जांच कराई जा रही है। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके अनुसार एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर संदीप की मौत के बाद से पिता सुरेंद्र कुमार, मां मिथलेश और भाई मनीष समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

भाई बोला आठ माह से चल रहा था विवाद

फांसी लगाकर जान गंवाने वाले संदीप के भाई मनीष ने बताया कि संदीप की पत्नी नीलम एक युवक से बात करती थी। संदीप ने करीब आठ माह पूर्व उसके मोबाइल में चैटिंग देख ली थी। जिसके बाद काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसी को लेकर दोनों में विवाद रहने लगा। संदीप को उसकी पत्नी के साथ ही वह युवक, ससुर, पत्नी के फूफा और बुआ भी परेशान करते थे। मनीष ने बताया कि विवाद के कारण ही चार-पांच दिन पहले संदीप की पत्नी नीलम बच्चों को लेकर अपने बुआ के घर चली गई थी। गुरुवार को वहीं पर संदीप को बुलाया था। जहां से लौटने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें:दहेज नहीं मिला तो पत्नी को दे दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन, पति पर आरोप
ये भी पढ़ें:दूल्हे के साथ हो गया खेला, ननद के कमरे में घुसकर दुल्हन ने किया कांड

मैं किसी का दिल नहीं जीत सका, तू खुश रह

फांसी लगाकर जान देने वाले संदीप ने मरने से पहले अपनी मोबाइल में 2 मिनट 16 सेकेंड का एक वीडियो बनाया है। जिसमें हाथ में रस्सी लिए वह पीड़ा के साथ बोल रहा है। संदीप ने वीडियो में कहा कि....मैं समझा-समझा कर थक गया और अपनी बेइज्जती कराई। किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया। आज मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं। बहुत तकलीफे झेली मैने, बहुत दुख झेले। पर किसी का दिल नहीं जीत पाया, न अपने परिवार का न अपनी बीवी का, न बच्चों का और ना ही ससुराल वालों का किसी का दिल नहीं जीत सका। बहुत कोशिश की मैंने, लेकिन किसी ने भी मेरी कोशिश को सफल नहीं होने दिया। जो मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं उसमें मेरी बीवी नीलम, उसके पापा, जतिन, रॉकी फूफा, गीता बुआ और गुड़िया हैं। इन्होंने मेरा जीना हमरार करके रख दिया। सब को अलविदा, नीलम तू खुश रहना।...रॉकी फूफा मैं तुम्हे मांफ नहीं करूंगा, नील के पापा तुम्हे माफी नहीं करूंगा, गुड़िया तूम्हे माफ नहीं करूंगा। आज जा रहा हूं, गुड बाय....।

अतुल सुभाष सुसाइड केस एक नजर में

बेंगलुरु की निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने भी पत्नी और ससुरालियों से तंग आकर जान दे दी थी। 24 पन्नों का सुसाइड नोट में जो बातें ल‍िखी हैं वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। अतुल ने नोट में ल‍िखा, ''मरने के बाद मेरी अस्थियों को तब तक मत विसर्जित करना, जब तक इंसाफ न मिल जाए।'' अतुल के भाई ने उसकी पत्नी, सास, साले, पत्नी के चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि इन सभी ने अतुल के खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज कराई थी और निपटारे के लिए तीन करोड़ की मांग कर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें