लापता युवती को बरामद कर परिजनों को सौंपा
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीया युवती

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीया युवती को सिसवा चौकी की पुलिस ने बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस ने युवती को आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया। युवती के पिता सिसवा कस्बे में किराए के मकान में रहकर एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करते थे। विगत दिसंबर माह में स्कूल जाने के बाद अचानक युवती लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद पीड़ित पिता ने कोठीभार थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद एसओ कोठीभार ने सिसवा चौकी इंचार्ज उमाकांत सरोज के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल विवेक गोंड व महिला कॉन्स्टेबल दुर्गेश यादव की टीम गठित कर युवती की तलाश में लगा दिया।
शनिवार को टीम ने युवती को बीजापार स्थित लेबर कॉलोनी से बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।