Horrible road accident in Bulandshahr, 3 dead, more than 30 injured, workers were returning from Punjab बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 30 से ज्यादा घायल, पंजाब से लौट रहे थे मजदूर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHorrible road accident in Bulandshahr, 3 dead, more than 30 injured, workers were returning from Punjab

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 30 से ज्यादा घायल, पंजाब से लौट रहे थे मजदूर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। महिला समेत तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 30 से ज्यादा घायल, पंजाब से लौट रहे थे मजदूर

यूपी के बुलंदशहर मे शुक्रवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में पंजाब से मजदूरी कर लौट रहे जनपद शाहजहांपुर और हरदोई के लोगों से भरी कैंटर की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू चला कर कैंटर में फंसे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। महिला समेत तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं। पांच लोगों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं मरने वालों के घरवालों को पुलिस ने सूचना दे दी है।

जानकारी के मुताबिक जनपद शाहजहांपुर और हरदोई के मजदूर पंजाब में ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर घर लौट रहे थे। शुक्रवार की सुबह करीब साढे छह बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के 11 मिल चौकी के समीप बुलंदशहर अनूपशहर मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तेज आवाज के साथ केंटर के परखच्चे उड़ गए। ट्रक का चालक हादसे के बाद फरार हो गया। कैंटर चालक और महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। हालत गंभीर होने पर पांच लोगों को रेफर कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:सीएम संग अपनी फोटो दिखाकर ठेका दिलाने के नाम पर 8 लाख हड़पे, ऐक्शन में आई पुलिस

जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।