Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़headmaster locked school after a dispute with teacher viral the photo of children sitting in sun both suspended

शिक्षिका से रार में हेडमास्‍टर ने स्‍कूल पर जड़ा ताला, खुद वायरल की धूप में बैठे बच्‍चों की फोटो; दोनों सस्‍पेंड

  • स्कूल आए बच्चों ने गेट पर ताला पड़ा देखा तो बाहर जमीन पर बैठ गए। गर्मी में करीब 45 मिनट तक बच्चे बाहर बैठे रहे। प्रधानाध्यापिका ने खुद इसका वीडियो बनाया और बच्चों की फोटो वायरल कर दी। मोहनलालगंज बीईओ सुशील कनौजिया आनन-फानन स्कूल पहुंचे। प्रधानाध्यापिका समेत शिक्षिका को डांट लगाई।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊTue, 22 April 2025 07:28 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षिका से रार में हेडमास्‍टर ने स्‍कूल पर जड़ा ताला, खुद वायरल की धूप में बैठे बच्‍चों की फोटो; दोनों सस्‍पेंड

लखनऊ में एक प्रधानाध्यापिका ने शिक्षिका के साथ आपसी रार के चलते सोमवार को प्राइमरी स्कूल में ताला डाल दिया। स्कूल पहुंचे बच्चे गेट पर ताला पड़ा देख बाहर ही बैठ गए। प्रधानाध्यापिका ने गेट के बाहर धूप में बैठे बच्चों की फोटो और खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हरकत में आए मोहनलालगंज बीईओ ने स्कूल पहुंचकर ताला खुलवाया और दोनों को फटकार लगायी। बच्चे करीब 45 मिनट तक बाहर बैठे रहे। प्रभारी बीएसए को सूचना दी गई। प्रथम दृष्टता प्रभारी बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया।

प्रधानाध्यापिका की जांच गोसाईगंज बीईओ और शिक्षिका की जांच चिनहट बीईओ को सौंपकर 15 दिन में आख्या मांगी है। निलंबन अवधि तक दोनों को मोहनलालगंज के अलग-अलग स्कूल से सम्बद्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें:मौसम के तीखे तेवर, तप रहे कानपुर-हमीरपुर-प्रयागराज; 19 जिलों में हीट वेव अलर्ट

मोहनलालगंज के निगोहां स्थित भद्दी सिर्स प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीना देवी ने सोमवार को स्कूल पहुंचने पर ग्रामीणों की मदद से स्कूल के मुख्य गेट पर ताला डाल दिया। कुछ अभिभावक भी प्रधानाध्यापक के समर्थन में आ गए। स्कूल आए बच्चों ने गेट पर ताला पड़ा देख बाहर जमीन पर बैठ गए। गर्मी में करीब 45 मिनट तक बच्चे बाहर बैठे रहे। प्रधानाध्यापिका ने खुद का वीडियो बनाया और बच्चों की फोटो वायरल कर दी। मोहनलालगंज बीईओ सुशील कनौजिया आनन-फानन स्कूल पहुंचे। प्रधानाध्यापिका समेत शिक्षिका को डांट लगाई। स्कूल के गेट का ताला खुलवाया और बच्चों को भीतर कक्षा में बिठाया। वहीं इस पूरे मामले में प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका दोनों पर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें:पहले इश्‍क फिर निकाह, 11 साल बाद पति का कत्‍ल; रजिया-नौशाद प्रेम कथा यूं खत्‍म

20 दिन से दोनों में रार, बीएसए से हुई थी शिकायत

प्रधानाध्यापिका ने जारी वीडियो में आरोप लगाया है कि स्कूल में तैनात सहायक शिक्षिका संध्या देवी रोजाना देर से आती हैं। दो अप्रैल को स्कूल चलो अभियान में जागरूकता रैली निकाली थी। तभी वह देर से आयी। हस्ताक्षर कर देती हैं। कहने पर विरोध किया और उपस्थिति पंजिका रजिस्टर के पेज फाड़ दिये। इसकी शिकायत बीईओ और बीएसए से की। 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूरी में स्कूल का गेट बंद करना पड़ा। वहीं इस मामले में बीएसए कार्यालय से सहायक शिक्षिका को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। सोमवार को स्कूल में ताला डाले पर अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और दोनों को निलंबित कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें