कृषि विभाग के कार्यालय में दिन-दहाड़े चोरी करते पकड़ा युवक
Bagpat News - शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर डीडी एग्रीकल्चर के कार्यालय में दिन-दहाड़े चोरी हुई। चोर ने वाटर कूलर की मशीन चुराई, लेकिन ठेली वालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।...

शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर स्थित डीडी एग्रीकल्चर के कार्यालयम में दिन-दहाड़े चोरी की गई। चोर ने कार्यालय में लगे वाटर कूलर की मशीन चोरी कर ली, लेकिन जैसे ही वह फरार होने लगा वहां मौजूद ठेली वालों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है। शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर डीडी एग्रीकल्चर का कार्यालय है। रविवार का अवकाश होने के कार्यालय पर ताला लगा हुआ था। बताया जाता है कि शाम करीब पांच बजे शहर के मोहल्ला मुगलपुरा का रहने वाला एक युवक दीवार फांदकर कार्यालय में घुस गया।
इसके बाद उसने वाटर कूलर वाले कमरे का ताला तोड़ा। वहां से वाटर कूलर की मशीन चोरी कर ली। इसके बाद मशीन को प्लाटिक बैग में रखकर फरार होने लगा। जैसे ही वह दीवार फांदकर फरार होने लगा, तो कार्यालय के बाहर फल बेचने वालों की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने शोर मचाते हुए उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोर को हिरासत में लिया। पुलिस कोतवाली पर उससे पूछताछ करने में लगी है। बता दें कि डीडी एग्रीकल्चर का कार्यालय बस स्टैंड पर है। जहां हर समय पुलिस तैनात रहती है। दिन दहाड़े चोरी की घटना होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगा रही है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि चोर को पकड़ लिया गया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।