Power Outage in Kendera Village 20-Hour Blackout Causes Water Crisis and Discomfort कंडेरा में 20 घंटे गुल रही बिजली, पेयजल को तरसे ग्रामीण, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Outage in Kendera Village 20-Hour Blackout Causes Water Crisis and Discomfort

कंडेरा में 20 घंटे गुल रही बिजली, पेयजल को तरसे ग्रामीण

Bagpat News - कंडेरा गांव में शनिवार शाम से रविवार दोपहर तक 20 घंटे तक बिजली गुल रही। इससे ग्रामीणों को पानी और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। शनिवार शाम को बिजलीघर की मुख्य लाइन में फाल्ट आने के कारण पूरी रात...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 19 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
कंडेरा में 20 घंटे गुल रही बिजली, पेयजल को तरसे ग्रामीण

विद्युत लाइन में फाल्ट आने से शनिवार शाम से लेकर रविवार दोपहर तक लगातार 20 घंटे कंडेरा गांव की बिजली गुल रही। जिससे रविवार की सुबह ग्रामीणों को पानी सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा।करीब दोपहर बाद दो बजे आपूर्ति चालू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। कंडेरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे बिजलीघर की मुख्य लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे कंडेरा गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति चालू नहीं होने के कारण पूरी रात गर्मी से परेशान रहे। लगातार आपूर्ति ठप होने के कारण इनवर्टर भी पूरी तरह ठप हो गए, जिससे जागकर रात गुजारनी पड़ी।

ग्रामीण संजय, विकास, सोनू, राजपाल, वीरपाल आदि ने बताया तक विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों के सामने पानी का संकट गहरा गया शनिवार शाम छह बजे ठप हुई आपूर्ति रविवार दोपहर बाद दो बजे जारी की गई। अवर अभियंता विनोद कुमार का कहना है कि कंडेरा बिजलीघर में कान्हड़ बिजलीघर से बिजली की आपूर्ति की जाती है। शाम को 33 केवीए विद्युत लाइन में फाल्ट होने के बाद रातभर कर्मचारी फाल्ट ढूंढते रहे, लेकिन अंधेरे के कारण फाल्ट नहीं मिला। सुबह दोबारा पेट्रोलिंग में मौजिजाबाद नांगल गांव के पास फाल्ट मिला। जिसे दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारू की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।