कोल्ड स्टोरेज से चोरी करने वाले दो शातिर पुलिस ने दबोचे
फोटो- 32- पुलिस गिरफ्त में कोल्ड स्टोरेज में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर। फोटो- 32- पुलिस गिरफ्त में कोल्ड स्टोरेज में चोरी की घटना को अंज
मुरसान। थाना क्षेत्र के दयालपुर स्थित शिखर इन्डीग्रेटिड कोल्ड स्टोरेज में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से पुलिस ने दो बैटरी, एक जैक, केबिल, एक कन्ट्रोलर बरामद किया है। कस्बा मुरसान निवासी फतेह सिंह पुत्र नन्नूमल शिखर इन्डीग्रेटिड कोल्ड स्टोर दयालपुर में सुपरवाइजर की नौकरी करता है। उसने सूचना देकर बताया कि कोल्ड स्टोर से मशीन की मोटर केबिल कन्ट्रोलर, स्क्रैप आदि सामान चोरी हो गया है। कोल्डस्टोरेज के सुरक्षा गार्ड संन्तोष पुत्र मीहीलाल निवासी धतारा थाना सादाबाद ने तहरीर देकर बताया कि वह शिखर इन्डीग्रेटिड कोल्ड स्टोर दयालपुर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। 15-16 सितंबर 2024 की रात में कोल्ड स्टोर में खडी टाटा छोटा हाथी की बैटरी, एक सोलर लाइट बैटरी, टार्च, बिजली की केबिल आदि सामान अज्ञात चोर पार कर ले गए। जिसे लेकर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे आदि की मदद से शुक्रवार को कंचना फाटक के पास नगला मेवा को जाने वाली सडक से दो अभियुक्तों अजीत पुत्र जमुनाप्रसाद बघेल निवासी मौहल्ला बघेल मुरसान और कृष्णा पुत्र गुलवीर सिंह निवासी दौलताबाद इगलास जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी किया गया सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों ने अपने साथी अभियुक्त कान्हा उर्फ विष्णु पुत्र सतवीर सिंह निवासी गांव हलैया थाना मुरसान व धर्मवीर पुत्र मोहन सिहं निवासी दयालपुर के साथ मिलकर शिखर इन्ट्रीगेटेड कोल्ड स्टोर दयालपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। 15-16 सितंबर की रात को दूसरी बार इसी कोल्ड स्टोर में चोरी की घटना की। उसी चोरी के सामान बेचने के लिये जा रहे थे। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। इनके विरुद्द जनपद आगरा में मारपीट, चोरी जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।