खनन अधिकारी व उनके चालक से ट्रैक्टर चालक ने की अभद्रता
Hathras News - खनन अधिकारी व उनके चालक से ट्रैक्टर चालक ने की अभद्रताखनन अधिकारी व उनके चालक से ट्रैक्टर चालक ने की अभद्रताखनन अधिकारी व उनके चालक से ट्रैक्टर चालक न

मुरसान। थाना क्षेत्र के गांवों में मिट्टी खनन हो रहा है। इस बात की सूचना पर खनन इंस्पेक्टर मुरसान पहुंचे। यहां पर लोगों ने नकली खनन अधिकारी समझ अभद्रता कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। सौरभ कुमार खनन अधिकारी ने बताया मुरसान क्षेत्र में खनन की शिकायत मिल रही थी। सौरव कुमार अपने साथी ड्राइवर को लेकर मुरसान के गांव पटाखास चौराहे के पास में पहुंचे। यहां पर ट्रैक्टर ट्राली से एक प्लॉट में मिट्टी डाली जा रही थी। ट्रैक्टर को उन्होंने पकड़ना चाहा तो चालक व उसके लोगों ने खनन इंस्पेक्टर व उनके चालक के साथ अभद्रता कर दी। इस दौरान चालक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। यहां पर पुलिस आ गई। लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। इसके बाद खनन अधिकारी वहां से चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।