Fire Erupts at Hathras Junction Local Community Manages Blaze Before Fire Brigade Arrives ओवर ब्रिज के नीचे रखे खोखे में लगी आग, हजारों का नुकसान, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsFire Erupts at Hathras Junction Local Community Manages Blaze Before Fire Brigade Arrives

ओवर ब्रिज के नीचे रखे खोखे में लगी आग, हजारों का नुकसान

Hathras News - फोटो- 47- खोखे से उठतीं आग की लपटें। फोटो- 47- खोखे से उठतीं आग की लपटें। फोटो- 47- खोखे से उठतीं आग की लपटें। फोटो- 47- खोखे से उठतीं आग की लपट

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 18 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
ओवर ब्रिज के नीचे रखे खोखे में लगी आग, हजारों का नुकसान

- हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ब्रिज के नीचे रखे पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट खोखे में अचानक लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान - फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू हाथरस। कस्बा हाथरस जंक्शन में ओवर ब्रिज के नीचे स्थित एक खोखे में आग लग गई। खोखे में गुटखा, सिगरेट, पान मसाला आदि रखा हुआ था। खोखे से उठतीं आग की लपटों को देख लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड़ के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। दुकान के बगल में बिजली का ट्रांसफॉर्मर होने से लोग परेशान हो गए।

जंक्शन में ओवर ब्रिज के नीचे वहीं के रहने वाले एक व्यक्ति का पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट का खोखा है। शुक्रवार-शनिवार की रात को कारीब 11 बजे खोखा में अचानक से आग लग गई। आग की लपटें देखते ही आसपास के लोग मौके पर आ गए। यहां पर लोगों डर गए क्योंकि आग के बिजली के ट्रांसफॉर्मर और हाई टेंशन लाइन तक पहुंचने का खतरा बना हुआ था। सुरक्षा के लिए तुरंत बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई। मौके पर काफी भीड़ लग गई। काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। लोगों ने फायर स्टेशन को भी सूचना दे दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग में हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझने पर सभी ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।