कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत टीम पर पथराव, मारपीट
Hathras News - फोटो - 39 गांव में मौजूद बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत टीम पर पथराव, मारपीटकनेक्शन काटने पहुंची विद्युत टीम पर पथराव, मारपीटकनेक्शन

फोटो - 39 गांव में मौजूद बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत टीम पर पथराव, मारपीट सादाबाद। क्षेत्र के गांव गढ़उमराव में गुरुवार की सुबह बकायेदार का कनेक्शन बिजली काटने पहुंची। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की टीम पर मारपीट व पथराव कर दिया। घटना के बाद सादाबाद कोतवाली पहुंचे बिजली कर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बिजली विभाग की टीम गुरुवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बकाया वसूली के लिए गढ़ उमराव पहुंची। टीम ने गांव निवासी गोपाल सिंह पुत्र देवी सिंह के घर पहुंची। जिसके कनेक्शन संख्या 7951412580 पर करीब 3 लाख रुपये का बकाया है।
जब टीम ने पोल से तार काट दिया और बकाया जमा करने को कहा तो इससे नाराज गोपाल सिंह ने चेकिंग के लिए गई टीम के साथ गालीगलौज करने लगा। विद्युत कर्मी बीरपाल सिंह के साथ मारपीट करते हुए उसके पैर पर ईंट मारी। ईंट लगने से वह चोटिल हो गया। बाद में गोपाल का पुत्र भी लाठी लेकर आ गया। टीम ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। क्षेत्र में गई टीम के लोगों ने विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। मारपीट करने वाले बकायेदार के खिलाफ सादाबाद कोतवाली में कार्रवाई करने के संबंध में तहरीर दी है। एसडीओ का कहना है कि टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। इसे लेकर कोतवाली सादाबाद में मुकदमा दर्ज कराये जाने के लिए तहरीर दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।