Court Demands Report on Sujata Hospital Case in Hathras सुजाता अस्पताल के प्रकरण में कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsCourt Demands Report on Sujata Hospital Case in Hathras

सुजाता अस्पताल के प्रकरण में कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

Hathras News - सुजाता अस्पताल के प्रकरण में कोर्ट ने मांगी रिपोर्टसुजाता अस्पताल के प्रकरण में ने मांगी रिपोर्टसुजाता अस्पताल के प्रकरण में ने मांगी रिपोर्टसुजाता अस

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 17 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
सुजाता अस्पताल के प्रकरण में कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

सुजाता अस्पताल के प्रकरण में कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट हाथरस। मथुरा रोड सुजाता अस्पताल के प्रकरण में कोर्ट ने जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट तलब की है। पूछा है कि क्या अस्पताल को सील किया गया था या नहीं। इस तरह से तमाम सवालों के जवाब मांगे है। नारायण कृष्ण सेवा संस्थान की सदस्य ज्योति गौतम ने सीजेएम कोर्ट में सुजाता अस्पताल को लेकर एक आवेदन किया। ज्योति ने कहा कि 11 जनवरी 2025 को सुजाता अस्पताल को सील किया गया था। अस्पताल में लाखों की मशीनरों एवं सामान खुले में रखा हुआ है। दिनाक बीस फरवरी को पता चला कि कुछ अज्ञात बदमाश सीढ़ी लगाकर अंदर घुसे थे।

इसे लेकर थाने में तहरीर दी,लेकिन कोई मुकदमा नहीं लिखा गया। बाद में पता चला है कि कुछ अधिकारी सील तोड़कर अंदर घुसे है ओर सामान को कहीं ले जा रहे है। अब कोर्ट ने डीएम से रिपोर्ट मांगी है कि सुजाता अस्पताल में रखे सामानों उपकरणों को कहां किसके द्वारा और किसके आदेश से ले जाया जा रहा है के संबंध में अपनी आख्या न्यायालय के समक्ष शनिवार तक प्रस्तुत करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।