Allegations of Abduction and Gang Rape of Daughters in Sikandar Rau सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुत्री को बेचने का आरोप, तहरीर दी, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsAllegations of Abduction and Gang Rape of Daughters in Sikandar Rau

सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुत्री को बेचने का आरोप, तहरीर दी

Hathras News - सिकंदराराऊ में एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी दो मानसिक रूप से कमजोर पुत्रियों को दवा लेने के बहाने से बहला-फुसलाकर ले जाया गया और सामूहिक दुष्कर्म किया गया। एक पुत्री को बेच...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 12 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुत्री को बेचने का आरोप, तहरीर दी

सिकंदराराऊ। संवाददाता पुत्रियों को बहला फुसला कर ले जाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म करके बेचने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी निवासी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है। कि 10 फरवरी को दिन के 2 बजे मेरी 2 पुत्रियां दवा लेने बाजार गयीं थी। दो-तीन दिन तक मेरी पुत्रियों का पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मेरी दोनों पुत्रियां मन्द बुद्धि हैं। मेरी दोनों लड़कियों को नगला खुम्मी जलाली अलीगढ़ एक कार में बैठकर बहला-फुसलाकर गांव ले गये। गाँव में जाकर नामजदों ने सामूहिक रूप से मेरी लड़कियों के साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।

तथा एक पुत्री को बेच दिया जिसको आरोपी अपने साथ कोला पत्थर म०प्रदेश ले गया। वहीं पर दो महीना तक अपने साथ रखा तथा उसके साथ बलात्कार करता रहा। उसके बाद आरोपी दो महीना बाद लड़की को खुम्मी का नगला बुला लाया तथा डरा धमकाकर रखने लगा। दस मई को करीब दिन के 2 बजे मेरी पुत्री को जलाली निवासी लोग मिले जिनको सारी बात बतायी। उसके बाद वह मेरे घर सिकन्द्राराऊ एक पुत्री को छोड़ गये। पूछताछ के दौरान पुत्री ने बताया कि आज भी बड़ी बहन को वह जबदजस्ती अपने साथ रखे हुये है। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि नौरंगाबाद निवासी द्वारा तहरीर दी गई है। जिसको लेकर मामले की जांच की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।