22 Lakh Plants to be Planted in District with Help of 23 Departments Action Against Negligent Departments बारिश की दस्तक सभी विभागों को गढ्ढा खुदान में तेजी के दिए निर्देश, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras News22 Lakh Plants to be Planted in District with Help of 23 Departments Action Against Negligent Departments

बारिश की दस्तक सभी विभागों को गढ्ढा खुदान में तेजी के दिए निर्देश

Hathras News - बारिश की दस्तक सभी विभागों को गढ्ढा खुदान में तेजी के दिए निर्देशबारिश की दस्तक सभी विभागों गढ्ढा खुदान में तेजीबारिश की दस्तक सभी विभागों गढ्ढा खुदान

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 12 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
बारिश की दस्तक सभी विभागों को गढ्ढा खुदान में तेजी के दिए निर्देश

23 विभागों की मदद से जिले में रोपे जाएंगे 22 लाख पौधे गढ्ढा खुदान में विभागों ने बरती लापरवाही तो होगी कार्यवाही हाथरस। मई माह में हर रोज मौसम बदल रहा है। आए दिन बारिश हो रही है। बारिश की दस्तक के साथ वन विभाग ने सभी विभागों को गढ्ढा खुदान करने के निर्देश दिए हैँ। साथ ही गढ्ढा खुदान में लापरवाही बरतने वाले विभागों को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की जाएगी। वन विभाग ने गढ्ढा खुदान की शुरुआत कर दी है। शासन स्तर से साल दर साल पौधरोपण पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इस साल जिले में 23 विभागों की मदद से 22 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।

अब जिले में बारिश की शुरुआत हो गई है। बारिश की शुरुआत के साथ वन विभाग ने सभी सहयेागी विभागों को गढ्ढा खुदान का काम नियत समय में पूरा करने के लिए कहा है। बारिश के दौरान भूमि नमीयुक्त हो जाती है। इसलिए पौधे आसानी से लंबाई पकड़ लेते हैं। कुछ विभाग गढ्ढा खुदान के काम रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इन विभागों को वन विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। गढ्ढा खुदान की वन विभाग कार्यालय में बने कमांड सेंटर से मॉनटरिंग की जा रही है। आखिर किस विभाग ने लक्ष्य सापेक्ष कितने गढ्ढों का खुदान किया है। इसकी वन विभाग द्वारा मॉनिटिरंग की जा रही है। जो विभाग गढ्ढा खुदान में हीलाहवाली बरत रहे हैं। इन विभागों को पर वन विभाग की ओर से कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में डीएफओ डॉक्टर सीपी सिंह का कहना है कि सभी विभागों को गढ्ढा खुदान का काम शतप्रतिशत पूरा करने के लिए कहा गया है। इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। जो विभाग गढ्ढा खुदान में हीलाहवाली बरत रहे हैं। उनको नोटिस जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।