Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Minister Jayant Chaudhary Supports Demand for High Court Bench in Western Uttar Pradesh Brings New Hope to Lawyers and Litigants

मंत्री जयंत के समर्थन से वकीलों के खिले चेहरे

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को केंद्रीय कौशल विकास एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने वाजिब ठहराया है। इससे वकील और वादकारियों में खुशी की लहर दौड़ी है। वहां के वकील और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 10 Aug 2024 06:33 PM
share Share

केंद्रीय कौशल विकास एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंती चौधरी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को पूरी तरह वाजिब करार दिए जाने से वकील और वादकारियों में खुशी की लहर दौडऩे के साथ ही नई उम्मीद भी बंधी है। बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुहेल आलम खान का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच बनवाया जाना अब समय की सबसे बड़ी जरूरी हो गई है, क्योंकि यहां के वकील और वादकारियों को मुकदमों की पैरवी के लिए प्रयागराज आने जाने के दौरान समय की बर्बादी के साथ ही किराया, ठहराव और खाने पर काफी पैसा खर्च करना पड़ता है।

पूर्व अध्यक्ष ओमपाल मावी कहते हैं कि जब लखनऊ में हाईकोर्ट बेंच संचालित हो सकती है तो फिर वेस्टर्न यूपी में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है। यहां के वकील और वादकारियों को बेंच की आवश्यक्ता लखनऊ के मुकाबले कहीं अधिक है, क्योंकि लखनऊ की तुलना में प्रयागराज से पश्चिमी यूपी की दूरी कहीं अधिक है।

बार एसोसिएशन सचिव महताब अली कहते हैं कि मोदी सरकार के कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी द्वारा वेस्टर्न यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को पूरी तरह वाजिब ठहराया जाना सीधे तौर पर वकीलों की मांग का खुला समर्थन किया जाना है। क्योंकि यहां की भोगोलिक स्थिति से पूरी तरह अवगत होने के साथ ही उन्हें यह भी पता है कि यहां के वादकारियों को प्रयागराज में आने जाने के दौरान अनावश्यक परेशानी झेलते हुए पैसे की बर्बादी भी करनी पड़ती है।

पूर्व अध्यक्ष बलराज त्यागी का कहना है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर यहां के वकील कई दशकों से धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं, परंतु केंद्र और प्रदेश सरकार इस वाजिब मांग को लगातार नजरअंदाज करती आ रही हैं। अब केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के समर्थन करने से जल्द ही सस्ते एवं सुलभ न्याय के सिद्धांत की सौगत मिलने की आस बंधी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें