Hapur Weather Update Intense Heat Followed by Sudden Storm and Rain दिन में तपतपाता सूरज, शाम को आंधी-बारिश से मौसम सुहाना, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Weather Update Intense Heat Followed by Sudden Storm and Rain

दिन में तपतपाता सूरज, शाम को आंधी-बारिश से मौसम सुहाना

Hapur News - - दिनभर लू के थपेड़ों और झुलसाती गर्मी में जीना हुआ दुश्वार, शाम को आसमान में बादल छाने के बाद आई आंधी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 16 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
दिन में तपतपाता सूरज, शाम को आंधी-बारिश से मौसम सुहाना

पिछले तीन दिन से हापुड़ का मौसम काफी गर्म था। शुक्रवार को दिनभर सूरज तमतमाता रहा। इससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन शाम को मौसम ने करवट बदल ली और आसमान में काले बादल छा गए। कुछ देर बाद आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। हालांकि कुछ देर बारिश होने के बाद थम गई, लेकिन तेज रफ्तार से आंधी चलती रही। हापुड़ में सुबह से ही भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। दोपहर के समय आसमान से आग बरसती रही और लोग जमीन पर झुलसते रहे। घर व दफ्तरों से बाहर निकलने वाले लोग पसीना पसीना हो गए।

ऐसे में लोग तेज धूप से बचने के लिए छांव तलाशते रहे। जबकि बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग छाता और गमछा के के जरिए धूप से बचाव कर रहे थे। फिर भी लोगों को सुकुन नहीं मिल रहा था। लेकिन शाम को करीब 5 बजे के बाद मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी। देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद तेज हवाएं शुरू हो गई। कुछ देर के लिए बारिश शुरू हो गई। लेकिन करीब दस मिनट बाद ही बारिश का दौर थम गया। इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद थी, लेकिन आंधी शुरू हो गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। शुक्रवार को हापुड़ का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ------------------------------------------ आंधी-बारिश से ठप हुई बिजली सप्लाई, छाया अंधेरा: हापुड़ में शुक्रवार की शाम बारिश के साथ आंधी आने से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। एहतियात के तौर पर नगर व देहात अंचल के बिजली घरों की सप्लाई को बंद कर दिया गया। अधिक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि आंधी की वजह से बिजली घरों को शट डाउन किया गया है। आंधी रूकने के बाद पेट्रोलिंग कराकर सप्लाई को बहाल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।