Ganga Jayanti Festival Millions of Devotees Expected Safety and Water Arrangements Urged पुष्पावती पूठ गंगानगरी में जुटेगी लाखों भक्तों की भीड़, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGanga Jayanti Festival Millions of Devotees Expected Safety and Water Arrangements Urged

पुष्पावती पूठ गंगानगरी में जुटेगी लाखों भक्तों की भीड़

Hapur News - -स्नान घाट पर नहीं है पेयजल की उपयुक्त व्यवस्था सुरक्षा के भी नहीं हैं व्यापक प्रबंध -डूबने से बचाने को शासन स्तर से गोताखोर भी तैनात नहीं -हरिद्वार क

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 29 April 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
पुष्पावती पूठ गंगानगरी में जुटेगी लाखों भक्तों की भीड़

गंगा जन्मोत्सव में लाखों भक्तों की भीड़ उमडऩे के मद्देनजर शिव गंगा आरती समिति ने पुष्पावती पूठ के घाट पर पेयजल समेत सुरक्षा से जुड़े सभी प्रबंध चाक चौबंद कराने की मांग उठाई। महाभारत काल में रानी द्रौपदी की सैरगाह रही पुष्पावती पूठ तीर्थनगरी में तीन मई को मोक्ष दायिनी गंगा मैया का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर शिव गंगा आरती समिति द्वारा श्रंगार, भजन कीर्तन, दुग्धाभिषेक समेत सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने की हरसंभव स्तर पर कवायद की जा रही है। गंगा जन्मोत्सव समारोह में क्षेत्र समेत आसपास के जनपदों से लाखों भक्तों का आगमन होने का अनुमान है, परंतु इसके बाद भी प्रशासनिक स्तर से जन सुविधाओं को लेकर कोई तैयारी नहीं हो पा रही है। हरिद्वार की तर्ज पर होने वाली संध्या कालीन आरती का जिम्मा संभाल रही शिव गंगा आरती समिति के सचिव पंडित विनोद शर्मा शास्त्री ने एसडीएम साक्षी शर्मा को पत्र दिया है। जिसमें उल्लेख किया है कि गंगा जन्मोत्सव में महिला बच्चों समेत लाखों भक्तों की भीड़ भागीदार बनेगी। परंतु गंगा घाट पर पेयजल के साथ ही सुरक्षा से जुड़े व्यापक प्रबंध नहीं हो पा रहे हैं। स्नान समेत जलधारा में अन्य अनुष्ठान करने के दौरान डूबने की घटना होने का डर भी बना रहता है, परंतु बचाने के लिए शासन स्तर से गोताखोर भी तैनात नहीं हैं। आरती समिति सचिव विनोद शर्मा शास्त्री ने बताया कि एसडीएम ने भरोसा दिया है कि गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और सुरक्षा समेत सभी जन सुविधा पूरी तरह चाक चौबंद ढंग में मुहैया कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।