यूपीएसआईडीसी से धौलाना मार्ग का 84 करोड़ से होगा फोरलेन
Hapur News - र कराई जाएगी चौड़ाई - फोरलेन से यूपीएसआईडीसी, एनएच-89, एनटीपीसी, मसूरी, खिचरा, देहरा, धौलाना के अलावा बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर के लोगों को मिलेगा लाभ - ड

हापुड़, पीडब्लूडी द्वारा यूपीएसआईडीसी से धौलाना मार्ग जाने वाले करीब सात किलोमीटर लंबे मार्ग को फोरलेन कराया जाएगा। इसपर करीब 84 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। धौलाना विधायक के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज रहा है। इस प्रस्ताव के पास होने पर यूपीएसआईडीसी व धौलाना के अलावा बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद जनपद के लोगों को भी लाभ मिलेगा। जिले की धौलाना विधानसभा का डासना-मसूरी-धौलाना मार्ग करीब सात मीटर चौड़ा है। जबकि इस मार्ग पर धौलाना विधानसभा के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर, एनटीपीसी दादरी और गौतमबुद्धनगर के लोग भी आवागमन करते है। ऐसे में इस मार्ग पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है, जिससे आएदिन जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता था।
ऐसे में स्थानीय उद्यमियों व स्थानीय लोगों ने धौलाना विधानसभा के भाजपा विधायक धर्मेश तोमर से सड़क को फोरलेन कराने की मांग की थी। इसपर विधायक ने लोक निर्माण विभाग को सड़क का चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव में सात मीटर चौड़ी सड़क को 14 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव था। इसपर लोक निर्माण विभाग ने पहले फेस में मसूरी से यूपीएसआईडीसी तक सड़क को फोरलेन कराने का कार्य पूरा कर लिया। अब यूपीएसआईडीसी से धौलाना तक सड़क को फोरलेन कराने के लिए वित्तीय वर्ष-2025-26 की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। इस मार्ग के फोरलेन पर करीब 84 करोड़ रूपए का बजट खर्च किया जाएगा। अब इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जा रहा है, शासन से स्वीकृति मिलते ही डासना-मसूरी-धौलाना मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा, जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों, स्थानीय लोगों व उद्यमियों को काफी लाभ मिलेगा। ------------------------------------------- इन्हें मिलेगा सड़क के चौड़ीकरण का लाभ: डासना-मसूरी-धौलाना मार्ग पर यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रीयल एरिया है, इसमें हजारों की संख्या में औद्योगिक ईकाइयां स्थित है। अगर इस सड़क का चौड़ीकरण होता है तो सबसे ज्यादा उद्यमियों को लाभ मिलेगा। उद्यमियों को स्वयं आने-जाने के अलावा उनके माल वाहक वाहनों को आवागमन सुगम होगा। इसके अलावा एनएच-89, एनटीपीसी, मसूरी, खिचरा, देहरा, धौलाना, पिपलेड़ा आदि गांवों को लाभ मिलना तय है। ----------------------------------------- अंतिम चरण में गुलावठी तक होगा फोरलेन: मसूरी-गुलावठी मार्ग को फोर लेन कराया जा रहा है। पहले फेस का काम पूरी हो चुका है, अब यूपीएसआईडीसी से धौलाना तक दूसरे फेस का कार्य कराया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद धौलाना से गुलावठी तक अंतिम चरण में फोर लेन कराने का कार्य किया जाएगा। इसस लाखों की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी। -------------------------------------- बोले विधायक: डासना-मसूरी-धौलाना मार्ग फोरलेन होना है। पहले फेस का काम पूरा हो चुका है। अब दूसरे फेस में यूपीएसआईडीसी से धौलाना तक सड़क को फोरलेन कराने का प्रस्ताव दिया है। इसपर करीब 84 करोड़ का बजट खर्च होगा। इस मार्ग के फोरलेन होने से लाखों की आबादी लाभान्वित होगी। धर्मेश तोमर, विधायक धौलाना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।