शार्ट सर्किट से मकान और घेर में लगी आग, चार पशुओं की जलकर मौत
Hapur News - पीडि़त किसान का रो रोकर बुरा हाल फोटो 202 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र गांव शंकराटीला में रविवार को एक किसान के घर

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र गांव शंकराटीला में रविवार को एक किसान के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई, वहीं बराबर में स्थित दूसरे किसान के घेर में आग पहुंच गई। जिसमें बंधे चार पशुओं की जलकर मौत हो गई। किसान का रो रोकर बुरा हाल है, पीडि़त ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। किसान शीशपाल ने बताया कि उसके घेर के बराबर में किसान जयवीर का मकान बना हुआ है। रविवार की दोपहर को जयवीर के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जो फैलती हुई बराबर में बने घेर में पहुंच गई। इस दौरान घेर में बनी पशुओं की झोपड़ी में आग लग गई, जिससे लपटे उठने लगीं।
वहां पर बंधी एक भैंस, एक बछड़ा, दो बकरी आग की चपेट में आ गई, जिनकी झुलसकर मौत हो गई। पशुओं की कराहते हुए आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाने में समय लग गया, इतनी देर में पशुओं की जलकर मौत हो गई। पशुओं की मौत से किसान परिवार में कोहराम मच गया और गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। पीडि़त किसान ने बताया कि उसके पशुओं की मौत होने से काफी नुकसान हुआ है, जिससे पूरा परिवार रो रोकर परेशान है। पीडि़त किसान ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। जयवीर के मकान में बिजली उपकरण में आग लगी है, लेकिन कोई जनहानि नही है। तहसीलदार राहुल सिंह का कहना है कि टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी और हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा। ---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।