भाकियू टिकैत का आज से ग्राम संवाद शुरू, आंधी बारिश नुकसान पर मंथन
Hapur News - अब शिक्षित युवा चुप नहीं बैठेंगे, हम गांव-गांव जाकर इसका जवाब देंगे हापुड़, वरिष्ठ संवाददाता भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आदेश

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आदेश अनुसार ग्राम संवाद अभियान का ग्राम लालपुर में आयोजन किया गया। ग्रामीण लगातार किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से ग्राम संवाद अभियान चला रहे हैं और साथ ही युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य के नेतृत्व में संगठन की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस संवाद कार्यक्रम का संचालन संदीप चौधरी राहुल महाल और सचिन सिद्धू द्वारा किया गया साथ ही पंचायत के अध्यक्ष चौधरी सुखवीर सिंह रहे।
संवाद के दौरान एकलव्य ने कहा कि खेती को बदनाम करने की संगठित साजिश चल रही है, लेकिन अब शिक्षित युवा चुप नहीं बैठेंगे, हम गांव-गांव जाकर इसका जवाब देंगे। एकलव्य ने कहा कि खेती को उद्योगपतियों द्वारा जानबूझ कर घाटे का सौदा दिखाया जा रहा है, ताकि नई पीढ़ी इससे दूर हो जाए। लेकिन अब भाकियू युवाओं को खेती से जोड़ने के लिए अभियान चलाएगी। खेती को बचाने के लिए हमें अब गांवों में आंदोलन शुरू करना होगा। एकलव्य के समक्ष किसानों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। किसानों ने कहा कि चीनी मिलों की मनमानी, बिजली विभाग का आतंक और आवारा पशुओं का आतंक जारी है। लेखपालों की लापरवाही और भ्रष्ट रवैये से किसान परेशान हैं। एकलव्य ने ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा में उभरे इन मुद्दों को हर स्तर पर उठाने का वादा किया। उन्होंने युवाओं से नशे और दिखावे से दूर रहने और अपने खेतों और व्यवसायों में कड़ी मेहनत करने की अपील भी की। सभा के अंत में विपिन चट्ठा ने कहा, भारत का अन्नदाता अब जाग गया है। जब तक गांवों से आवाज नहीं उठेगी, सरकार में बैठे लोग नहीं सुनेंगे। अब किसान संगठित हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
इस कार्यक्रम के दौरान मंडल सचिव भवेन्द्र सिसोदिया, शारुख प्रधान अभिषेक सिद्धू , विकास सिद्धू,, उज्जवल सिरोही, सुंदर सिंह, संदीप, दिव्यांग सिद्धू, ऋषित सिद्धू, सुरेंद्र, रामवीर, दिवेंद्र लम्बरदार, दिलप्रीत, ओमपाल, सतवीर, आकाश, शखर चौधरी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।