Astrological Rituals for India s Victory in Future Wars at Maa Baglamukhi Temple देश में उत्पन्न भावी युद्ध की स्थिति पर मां बगलामुखी का हुआ पूजन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAstrological Rituals for India s Victory in Future Wars at Maa Baglamukhi Temple

देश में उत्पन्न भावी युद्ध की स्थिति पर मां बगलामुखी का हुआ पूजन

Hapur News - - भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के विद्वानों ने पीतांबरा पीठ मां बगलामुखी मंदिर में किया पूजन देश में उत्पन्न भावी युद्ध की स्थिति पर मां बगलामुखी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 6 May 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
 देश में उत्पन्न भावी युद्ध की स्थिति पर मां बगलामुखी का हुआ पूजन

भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के विद्वानों ने देश में उत्पन्न भावी युद्ध की स्थिति में देश की विजय प्राप्ति तथा देश के शत्रुओं के स्तंभनार्थ के लिए दिल्ली रोड स्थित संस्कृत संस्कृति प्रचार न्यास द्वारा स्थापित पीतांबरा पीठ मां बगलामुखी मंदिर में मां बंगलामुखी का विशेष पूजन षोडशोपचार विधि से किया। संरक्षक डा.वासुदेव शर्मा व कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले के आचार्यत्व में मुख्य यजमान महासभा अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय व अन्य विद्वानों द्वारा किया गया। डा.वासुदेव शर्मा ने कहा कि सभी कालखंड में युद्ध आपदा आदि की स्थिति में ऋषि मुनियों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए पूजन यज्ञ किया है।

वर्तमान में भी राष्ट्र रक्षा व राष्ट्रधर्म के रुप में प्रथम कर्तव्य निर्वहन के लिए विद्वत समाज अग्रणी रुप से संकल्पित व तत्पर है। महासभा अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय ने कहा कि आज मां बगलामुखी जयंती के पावन अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में महासभा ने अपने नैतिक उत्तरदायित्व का पालन करते हुए भारत देश के विजय तथा विश्वगुरु बनाने के लिए पूजन व यज्ञ की श्रृंखला के रुप शुरुआत की है। शत्रुओं के विनाश के लिए मां पीताम्बरा का पूजन ही धर्मग्रंथों में श्रेष्ठ बताया गया है। पूजन क्रम में महासभा द्वारा शीघ्र ही एक यज्ञ का अनुष्ठान भी किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री पंडित देवी प्रसाद तिवारी, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, उपाध्यक्ष पंडित ब्रजेश कौशिक, संरक्षक पंडित हरीश शर्मा, प्रवक्ता डा.करुण शर्मा, सर्वेश तिवारी व एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, सीता पाण्डेय, पंडित मदन मोहन, डा.अंकुर शर्मा, रानी शर्मा, मुनिराज त्यागी, पंडित दीपक शर्मा, अनिशा सोनी पाण्डेय, मुनेश गर्ग, रामफल त्यागी, आशुतोष आज़ाद आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।