Tragic Accident Child Killed by Speeding Sumo in Deoria मामा के तिलक की चल रही थी तैयारी, मासूम भांजे की हादसे में चली गई जान, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Accident Child Killed by Speeding Sumo in Deoria

मामा के तिलक की चल रही थी तैयारी, मासूम भांजे की हादसे में चली गई जान

Deoria News - देवरिया के इजरही गांव के पास एक तेज रफ्तार सूमो ने चार वर्षीय बच्चे कार्तिकेय को ठोकर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। कार्तिक अपनी मां के साथ मामा के तिलक समारोह में जा रहा था। हादसे के बाद परिवार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 17 May 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
मामा के तिलक की चल रही थी तैयारी, मासूम भांजे की हादसे में चली गई जान

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया-बेलड़ाड मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के इजरही गांव के पास तेज रफ्तार सूमो की ठोकर शुक्रवार की दोपहर एक बच्चे की मौत हो गई। मासूम अपनी मां के साथ अपने मामा के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए ई-रिक्शा से उनके गांव पहुंचा था। ई-रिक्शा से उतर कर सड़क पार करने के दौरान बच्चे को सूमो ने उसे ठोकर मार दिया। हादसे के बाद तिलक समारोह में मातम पसर गया। घटना के बाद एसडीएम श्रुति शर्मा व सीओ संजय रेड्डी ने इमरजेंसी पहुंच कर घटना की ली जानकारी, कार्रवाई के निर्देश दिए। सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली गांव के रहने वाले दीपक गुप्ता का चार वर्षीय बेटा कार्तिकेय अपनी मां प्रीति के साथ शुक्रवार को इजरही निवासी अपने मामा निलेश गुप्ता के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।

उसकी मां उसे लेकर शुक्रवार की दोपहर इजरही स्थित अपने मायके पहुंची, जहां ई- रिक्शा से उतरने के बाद प्रीति ई- रिक्शा चालक को किराया देने लगी, उतने देर में ही सड़क उस पार खड़े उसके एक रिश्तेदार ने कार्तिक को दुलारते हुए बुलाया, जिसके बाद कार्तिक सड़क पार करने के लिए दौड़ पड़ा कि उसी एक तेज रफ्तार सूमो ने कार्तिकेय को ठोकर मार दिया और फरार हो गया। घटना के बाद कार्तिक के मां प्रीति के शोर मचाने पर उसके मायके के लोग मौके पर पहुंच गए और कार्तिक को आनन- फानन में इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही सदर एसडीएम श्रुति शर्मा, सीओ संजय रेड्डी, कोतवाल दिलीप सिंह मेडिकल कालेज के इमरजेन्सी पर पहुंचे, जहां परिजनों से घटना की जानकारी ली। जिसके बाद सीओ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए वाहन की तलाश में जुट गए। बच्चे के मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। इमरजेंसी पर मौजूद मासूम की मां प्रीति दहाड़े मारकर रोने लगी, वहीं मासूम के शव को मोर्चरी हाऊस ले जाते समय उसकी मां ने स्ट्रेचर से उठा लिया और पकड़ कर रोने लगी, यह दृश्य देखकर इमरजेंसी पर मौजूद सभी लोगों की आंखे भर आईं। देवरिया- बेलड़ाड रोड पर इजरही के समीप सूमो की ठोकर से मासूम की मौत हुइ है। मामले में मासूम के मां के तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। - संजय रेड्डी, सीओ सदर घटना के बाद किस्मत को कोस रहे थे परिजन घटना के बाद परिजन अपनी किस्मत को कोस रहे थे। कार्तिकेय दो भाईयों में बड़ा था उसकी एक बहन भी है। शुक्रवार को वह अपनी मां प्रीति के साथ अपने मामा निलेश के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था, लेकिन किसको पता था कि नियती उसका साथ नही देगी और मामा के तिलक से पहले ही कार्तिक अर्थी उठ जाएगी। जिस तिलक समारोह के लिए तैयारियां चल रही थी वह घटना के बाद फिकी पड़ गई और सारी तैयारी मातम में बदल गईं। मासूम के मामा के घर से उसके गांव तक परिवार के सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल था। कार्तिक दो भाईयों में सबसे बड़ा था, उसकी बहन सौम्या व ढ़ेड वर्ष का एक भाई छोटू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।