New Electricity Connection Cheaper than Load Increase in Dhanbad बिजली का लोड बढ़ाने से नया कनेक्शन लेना ज्यादा सस्ता, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNew Electricity Connection Cheaper than Load Increase in Dhanbad

बिजली का लोड बढ़ाने से नया कनेक्शन लेना ज्यादा सस्ता

धनबाद में बिजली का लोड बढ़ाने की तुलना में नया कनेक्शन लेना सस्ता है। एक किलोवाट लोड बढ़ाने पर 4020 रुपये और नया कनेक्शन लेने पर केवल 852 रुपये खर्च होते हैं। विभागीय कर्मचारी उपभोक्ताओं को सलाह दे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 17 May 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
बिजली का लोड बढ़ाने से नया कनेक्शन लेना ज्यादा सस्ता

धनबाद, संवाददाता बिजली का लोड बढ़ाने से नया कनेक्शन लेना ज्यादा सस्ता है। एक किलो लोड बढ़ाने पर 4020 व दो किलोवाट बढ़ाने पर करीब 8000 रुपए लग रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में एक किलोवाट तक लोड बढ़ाने पर 3620 और कॉमर्शियल कनेक्शन में 6500 किलोवाट तक लग रहा है। जबकि नया कनेक्शन लेने में एक किलोवाट में मात्र 852 रुपए लग रहे। दो किलोवाट में 1350 रुपए व पांच किलोवाट तक 3350 तक भुगतान करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि नया कनेक्शन पांच किलो वाट तक लें, जिसमें मात्र 3350 रुपए भुगतान करना होगा। वहीं अगर दो किलोवाट तक कनेक्शन लिए हैं और घर में स्मार्ट मीटर लगा है तो कम बिजली का लोड लेकर अधिक खपत करने पर स्मार्ट मीटर चार्ज कर रहा है।

बिजली बिल में यह राशि जोड़कर आ रही है। इसलिए उपभोक्ता नया कनेक्शन ले रहे हैं तो एक बार पांच किलोवाट तक कनेक्शन लें, जिससे घर क बढ़ने पर परेशानी नहीं होगी। विभाग की ओर से बीच-बीच में लोड जांच भी जारी है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद कोई अपने घर का बिजली लोड बढ़ा रहा है तो उसमें भी सिक्योरिटी मनी ली जा रही है क्योंकि सॉफ्टवेयर अपग्रेड नहीं हुआ है। इस कारण सिक्योरिटी मनी लिया जा रहा है। स्मार्ट मीटर का सॉफ्टवेयर आने के बाद नहीं लिया जाएगा। -सुजीत कुमार, एसडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।