Assault Incident in Babugarh Victim Injured by Three Men with Sticks लाठी डंडों से मारपीट कर किया घायल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAssault Incident in Babugarh Victim Injured by Three Men with Sticks

लाठी डंडों से मारपीट कर किया घायल

Hapur News - हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सरावनी में तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुल

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 7 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
लाठी डंडों से मारपीट कर किया घायल

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सरावनी में तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सरावनी निवासी उवेश ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 31 मार्च की शाम को वह जंगल के गांव वाले रास्ते से होते हुए मुनकाद के घर के सामने पहुंचा तो उसके भाई अब्दुल सलाम व उसके दोनो पुत्र पप्पू उर्फ शानमोहम्मद और अब्दुल ने उन्हें रोक लिया। गाली गलौज कर लाठी डंडों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी फरार हो गए। परिजन ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।