Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरHamirpur Forest Department Alerts Villagers After Hyena Attacks Livestock

हमीरपुर में लकड़बग्घों की तलाश में जुटी टीमों के हाथ खाली

हमीरपुर के पाटनपुर में लकड़बग्घों ने 26 भेड़ों को मार डाला और 10 भेड़ों के बच्चे गायब हो गए। वन विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक किया है कि वे जंगली जानवरों के हमलों से बचें। दो दिनों से वन विभाग की टीमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 17 Sep 2024 04:08 AM
share Share

हमीरपुर। मौदहा वन रेंज के अंतर्गत पाटनपुर इलाके में वन विभाग की टीमों को दूसरी रात भी लकड़बग्घों की कोई लोकेशन नहीं मिली। वन विभाग ने इस घटना के बाद जनपद की पांचों वन रेंज के अंतर्गत चरवाहों और ग्रामीणों को जंगली जानवरों के हमले से बचाव और इनके दिखाई देने पर तत्काल सूचना देने को लेकर जागरूक करना शुरू कर दिया है। बीते रविवार को तड़के मौदहा वन रेंज के अंतर्गत आने वाले पाटनपुर इलाके में लकड़बग्घों ने हमला करके रामनारायण पाल के बाड़े में बंधी 26 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया था और दस भेड़ों के बच्चे गायब हो गए थे। इस बड़ी घटना के बाद से इस पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस क्षेत्र की कम्हरिया बंधी के आसपास जंगली जानवरों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है। डरे-सहमे ग्रामीण रात-रात भर जागकर काट रहे हैं और लाठी-डंडे लेकर गांव में पहरेदारी करने को मजबूर हैं।

पाटनपुर के ग्रामीणों की दो दिनों से नींद उड़ी हुई है। इस गांव में वन विभाग ने पिंजरा भी लगा रखा है ताकि हमलावर जानवर को पकड़ा जा सके। दो दिन से लगातार वन विभाग की टीम रात में कॉबिंग भी कर रही है। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। प्रभागीय वनाधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन से टीमें लकड़बग्घे की तलाश में लगी हुई हैं। जंगल में पैदल गश्त किया जा रहा है। अभी तक लकड़बग्घों की कोई लोकेशन नहीं मिली है। जंगली जानवरों के हमलों के खतरों को देखते हुए जनपद की पांचों वन रेंज हमीरपुर, सुमेरपुर, मौदहा, सरीला और राठ में टीमें चरवाहों और ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें