President of Juna Akhara received death threats for making a statement on Yeti NarSinghanand यति नरसिंहानंद के साथ बयान देने पर जूना अखाड़े के अध्यक्ष को मिली जान से मार देने की धमकी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsPresident of Juna Akhara received death threats for making a statement on Yeti NarSinghanand

यति नरसिंहानंद के साथ बयान देने पर जूना अखाड़े के अध्यक्ष को मिली जान से मार देने की धमकी

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भारती को यति नरसिंहानंद के साथ बयान देने पर धमकी मिली। मोहन भारती ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
यति नरसिंहानंद के साथ बयान देने पर जूना अखाड़े के अध्यक्ष को मिली जान से मार देने की धमकी

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भारती को यति नरसिंहानंद के साथ बयान देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। महंत मोहन भारती इस वक्त रामपुर में है। मोहन भारती ने इस मामले में रामपुर के एसएसपी को शिकायत पत्र दिया है। शिकायती पत्र में उन्होंने इस घटना पर किसी आतंकवादी संगठन का हाथ होने का अंदेशा जताया है। इसके साथ ही कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

उनके पास मोबाइल पर व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया कि तुम्हारा रामपुर में मंदिर है और वह एक वर्ग के खिलाफ स्वामी यति नरसिंहानंद के साथ मिलकर लगातार बयान दे रहे हैं। मैसेज में यह भी लिखा है कि जो लोग संप्रदाय के खिलाफ बोल रहे हैं उन्हें अखाड़े से बाहर किया जाए। ऐसा न करने पर उन्हें वह यति नरसिंहानंद को जान से मार देंगे। मोहन भारती ने इस घटना को संज्ञान में लेकर रामपुर के एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने इस घटना पर किसी आतंकवादी संगठन का हाथ होने का अंदेशा जताया है। प्रकरण पर रामपुर के मिल्क थाने में एफआईआर हो गई है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में व्यक्तिगत वैभव दिखा रहे शीर्ष धर्मगुरु, यति नरसिंहानंद का बड़ा आरोप

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भारती मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से तीस किलोमीटर दूर तराना में स्थित रानी अहिल्याबाई होलकर द्वारा बनवाए प्राचीन मंदिर के महंत भी हैं। इसके साथ ही रामपुर के स्वार तहसील के थाना मिलिक में उनका देवी मां का एक प्राचीन मंदिर पीपली धाम भी है जहां वह इस समय मौजूद हैं।