मारपीट में चार पर केस दर्ज
Gorakhpur News - पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के चिलबिलवां में बुधवार की रात 11 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोग दरवाजा तोड़ कर घर में घु

पिपराइच। पिपराइच थाना क्षेत्र के चिलबिलवां में बुधवार की रात 11 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोग लीलावती देवी के मकान का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये और लाठी-डंडे तथा रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। पीड़िता लीलावती देवी ने तहरीर देकर बताया कि घटना के दौरान मेरी पुत्री अर्चना गौतम (24) गंभीर रूप से घायल हो गई। सीएचसी पर इलाज के लिए ले जाया गया। जानलेवा हमले में मेरी पुत्री का बांया हाथ टूट गया। बीच-बचाव करने गई तो हमें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चिलबिलवां गांव के स्कूल टोला निवासी प्रिंस, अभिषेक, चन्दन, शक्ति के विरुद्ध मारपीट व जानलेवा हमला का केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।