Land Mafia Troubles Residents DM Assures Action Against Fraudsters भूमि फर्जीवाड़े के दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsLand Mafia Troubles Residents DM Assures Action Against Fraudsters

भूमि फर्जीवाड़े के दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग

Gonda News - परसपुर में, दर्जनों व्यापारी डीएम नेहा शर्मा से मिले और भूमि फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि भूमाफियाओं ने उनकी संपत्ति का गलत तरीके से कब्जा कर लिया है और जान-माल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 13 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
भूमि फर्जीवाड़े के दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग

परसपुर, संवाददाता। भू माफियाओं से त्रस्त दर्जनों नगर वासियों ने मंगलवार को जिले के डीएम नेहा शर्मा से मुलाकात कर भूमि फर्जीवाड़े में दोषियों के विरुद्ध दर्ज कराए जाने प्राथमिकी एवं जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई है। डीएम नेहा शर्मा ने कार्रवाई को लेकर व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जांच चल रही है, कार्रवाई की जाएगी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमाफियाओं के खिलाफ जीरो टारलेंस की नीति है। अधिकारियों को निर्देश है कि भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो। किसी की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं की किसी भी दशा में बख्शा न जाए। इसके बावजूद भूमाफियाओं से त्रस्त कस्बे के व्यापारीगण महीनों से तहसील से लेकर जिले के अधिकारियों की चौखट पर गणेश परिक्रमा कर रहे हैं।

अनिल कुमार रस्तोगी सहित दर्जन भर व्यापारियों ने संयुक्त रूप से डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि कई दशक से उनकी भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज कागजात है। जिसपर वे सभी काबिज भी है। हाल ही में षड्यंत्र व कूटरचित तरीके से भूमाफियाओं ने उनकी बेशकीमती भूमि का इकरारनामा व क्रय-विक्रय कर दिया गया। वहीं भूमाफियाओं से त्रस्त नगर के व्यापारी गण अनिल कुमार, दिलीप कुमार, संजय कुमार ने डीएम नेहा शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई है। व्यापारियों ने डीएम को प्रेषित प्रार्थना पत्र में कहा कि भूमि फर्जीवाड़े की जबसे उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की है तभी से उन्हें भूमि पर निर्मित मकानों को खाली करने की धमकी मिल रही है। बताया जा रहा इकरारनामे व क्रय-विक्रय वाले भूमि पर तकरीबन सात दर्जन मकान बने हुए हैं। कब्जा न छोड़ने पर उन्हें जान से मारने की बराबर धमकी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।