Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाContractual lineman beaten up in Tarabganj files case against four people

अवैध वसूली का आरोप

तरबगंज में विद्युत विभाग के संविदा कर्मी लाइनमैन को कुछ लोगों ने पीटा, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया। उपभोक्ताओं ने भी लाइनमैन पर अवैध रसूली का आरोप लगाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 8 Aug 2024 11:29 AM
share Share

तरबगंज, संवाददाता। क्षेत्र में बिजली विभाग के संविदा कर्मी लाइनमैन को कुछ लोगों ने पीट दिया। इसके बाद पीड़ित लाइनमैन ने चार लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, उपभोक्ताओं ने लाइनमैन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। संविदा कर्मी लाइनमैन राम जन्म शुक्ला निवासी नियावां ने तरबगंज थाना ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह ढेमवा फीडर का लाइन ठीक करता है। बीते छह अगस्त को रात में किधौरा बाबा कुट्टी पर लाइन ठीक कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच सुनील श्रीवास्तव, मनोज, जयसिंह व पप्पू पासवान गड़ौली बदलीपुरवा मिले ओर तू-तड़ाक करने लगे। पीड़ित ने कहा कि लाइन ठीक कर रहे है। इसकी बात पर अपशब्द कहते हुए मारने लगे। बीच बचाव में साथ में कुलदीप सरावां छेदिया को भी मारे पीटे हैं। वहीं ग्रामीण जय सिंह, दीपक, प्रदीप सिंह, जीव लाल, किशन लाल ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग के संविदा कर्मी आए दिन अवैध रसूली करते हैं। एक उपभोक्ता की लाइन सही करते हैं तो कई लोगों की लाइन खराब कर देते हैं। बाद में लाइन सही करने के नाम पर वसूली की जाती है। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि संविदा कर्मी लाइनमैन की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, बिजली विभाग के एसडीओ एसके वर्मा ने बताया कि यदि लाइनमैन पर अवैध वसूली का आरोप था तो उपभोक्ताओं को लिखित शिकायत करनी चाहिए, न कि मारपीट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें