Contaminated Water Poses Health Risks in Karnailganj Village तालाब पाटकर नालियां की बंद, भरा गंदा पानी, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsContaminated Water Poses Health Risks in Karnailganj Village

तालाब पाटकर नालियां की बंद, भरा गंदा पानी

Gonda News - ग्राम पंचायत दिनारी में प्रभावशाली लोगों ने सार्वजनिक तालाब पर कब्जा कर लिया है, जिससे गांव में गंदा पानी जमा हो गया है। इससे मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 16 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
तालाब पाटकर नालियां की बंद, भरा गंदा पानी

घरों में भरा गंदा पानी, संक्रमण का खतरा बढ़ा, उठ रही दुर्गंध करनैलगंज, संवाददाता। ग्राम पंचायत दिनारी में सार्वजनिक तालाब पर कब्जा जमाकर कुछ प्रभावशाली लोगों ने न केवल नाली का रास्ता बंद कर दिया, बल्कि पूरे गांव को गंदगी और बीमारियों की दलदल में धकेल दिया। गांव के हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब वहां रहना मुश्किल हो गया है। कई घरों के सामने गंदा पानी जमा हो चुका है, जिससे चारों तरफ बदबू फैल रही है। गांव में मलेरिया, डायरिया, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों का प्रकोप है। तमाम ग्रामीण इन बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं। लोग इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस स्वास्थ्य सुविधा नहीं पहुंच पाई है।

शुक्रवार को करनैलगंज तहसील पहुंचे गांव के सुबराती, करमुज्जमा, दीन मोहम्मद, अकरम, रहीसा, फूल बेबी, कमरुलनिशा, रुकसाना, कनिज़ा और जुबेर अहमद समेत कई लोगों ने उपजिलाधिकारी भारत भार्गव को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों ने तालाब पर कब्जा कर लिया है और नाली का बहाव रोक दिया है, जिससे सड़कों और घरों के सामने पानी भरा है। एसडीएम ने दिए जांच के आदेश: मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने तत्काल राजस्व निरीक्षक रमेशचंद को मौके की जांच के निर्देश दिए हैं। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि कब्जेदारों को चेतावनी दी गई है और यदि अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।