Tragic Accident in Bahriyabad Young Biker Dies Another Seriously Injured सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Accident in Bahriyabad Young Biker Dies Another Seriously Injured

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

Ghazipur News - सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के प्यारेपुर चट्टी पर बुधवार की देर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 15 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के प्यारेपुर चट्टी पर बुधवार की देर शाम को विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से सैदपुर सीएचसी भिजवाया। यहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात बाइक चालक 22 वर्षीय सोनू राजभर पुत्र रामायण राजभर की जान चली गई। जबकि बाइक सवार 50 वर्षीय सूबेदार राजभर पुत्र भोला के पैर में गम्भीर चोट आई है। जिनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार सादात थाना क्षेत्र के ठठरा (कौड़ा) निवासी सोनू राजभर अपने पट्टीदारी के बाबा सूबेदार राजभर के साथ बहरियाबाद बाजार से मछली खरीद कर वापस घर जा रहा था। वह प्यारेपुर चट्टी के पास पहुंचा था तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की चपेट में आने से घायल हो गए। देर रात इलाज के दौरान मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी बबिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल रहा। मृतक की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बहरियाबाद थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि मृतक के बड़े भाई नरसिंह राजभर की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।