चार जुलाई तक हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए करें आवेदन
Ghazipur News - गाजीपुर के हस्तशिल्प कलाकार चार जुलाई तक विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत उत्कृष्ट कलाकृतियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आवेदन के लिए हस्तशिल्प पहचान पत्र...

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के हस्तशिल्प से जुड़े कलाकार विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के लिए चार जुलाई तक आवेदन कर सकते है। इससे संबंधित जानकारी के लिए भी कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि जिले के सभी हस्तशिल्पि में बेहतर प्रर्दशन करने वाले पुरस्कृत किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना संचालित किया गया है। इस योजना के तहत दो प्रकार के राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार एवं दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार दिये जाते है। इससे संबंधित कलाकृति आवेदक द्वारा ही बनायी गयी है।
कलाकृति की उत्कृष्टता प्रमाणित करने के लिए कलाकृति की फोटोग्राफी या विडियोग्राफी भी करायी जायेगी। इस पुरस्कार के लिए हस्तशिल्पी चार जुलाई तक आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ हस्तशिल्प पहचान पत्र आवश्यक है। आवेदन पत्र के लिए कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।