Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरGovernment Identifies Ineligible Farmers for Recovery of 35 Lakh from PM Kisan Scheme

अपात्रों से किसान सम्मान निधि की होगी रिकवरी

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में चार लाख 46 हजार 65 किसानों ने सम्मान निधि

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 15 Sep 2024 04:58 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में चार लाख 46 हजार 65 किसानों ने सम्मान निधि के लिए पंजीकृत कराया हैं। इसमें आयकरदाता सहित मृत्यु होने के बाद भी परिजनों ने विभाग को सूचित नहीं किया। जिसके कारण खातें में किसान सम्मान निधि की धनराशि जाती रही। हालांकि अब विभाग की ओर अपात्रों को चिंहित कर रिकवरी करने की तैयारी शुरू कर दी है। गाजीपुर में किसान सम्मान निधि का लाभ तीन लाख 89 हजार 87 किसानों को मिल रहा है। कृषि उपनिदेशक अतींद्र सिंह अपात्रों से रिकवरी कराने को लेकर तैयारी में जुट गये है। इसमें अबतक करीब 22 हजार अपात्र चिंहित किए गये है। इसमें आयकर भरने वाले 6941 और मृतक 8362 मृतकों के खातों में भी धनराशि हस्तांतरित किया गया है। अब इन चिंहित अपात्रों से वसूली की जाएगी। अबतक 35 लाख रूपया तक की रिकवरी हो गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें