5143 दंपती ले रहे थे किसान सम्मान निधि का लाभ
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिले में बड़ी संख्या में अपात्र भी किसान सम्मान निधि का

गाजीपुर, संवाददाता। जिले में बड़ी संख्या में अपात्र भी किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। हाल ही में फैमिली आईडी के सत्यापन में जिले में 5143 दंपती सम्मान निधि का लाभ लेते मिले हैं। अब इनसे रिकवरी की तैयारी की जा रही है। जनपद में चार लाख 42 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त मिली है।
किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए पांच लाख 10 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है। इसमें चार लाख 42 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। सभी किसानों के फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य चल रहा है। इसमें उनकी खेती संग परिवार और पता आदि का लेखा-जोखा रहेगा। फार्मर आईडी और आधार से सत्यापन में शासन स्तर पर 5143 ऐसे दंपतियों की सूची तैयार की गई है, जो योजना का दोहरा लाभ ले रहे हैं। विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर अपात्र लाभार्थियों को भी चिन्हित की जाएगी। इसमें हर लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।