Challenges in Farmer Registration Process in Ghazipur Slow Server and OTP Delays फार्मर रजिस्ट्री में सर्वर बन रही बाधा, किसान परेशान, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsChallenges in Farmer Registration Process in Ghazipur Slow Server and OTP Delays

फार्मर रजिस्ट्री में सर्वर बन रही बाधा, किसान परेशान

Ghazipur News - गाजीपुर में 5 लाख 71 हजार किसान पंजीकृत हैं, लेकिन सीएससी पर रोजाना केवल 10-15 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो रही है। आवेदन के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाता है, लेकिन धीमे सर्वर और ओटीपी में देरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 6 Feb 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री में सर्वर बन रही बाधा, किसान परेशान

गाजीपुर। जनपद में पांच लाख 71 हजार किसान पंजीकृत है। कृषि विभाग की ओर से सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर रोजाना 150 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य प्रशासन ने रखा है। यहां प्रत्येक आवेदन के लिए 50 रुपये किसानों से लिए जाते हैं। सर्वर धीमी होने के कारण पोर्टल पर आवेदन में करने में परेशानी होती है। प्रतिदिन फार्मर रजिस्ट्री 10-15 किसानों की ही हो पा रही है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। फार्मर रजिस्ट्री कराने पर किसान को अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी पोर्टल पर दर्ज करानी होती है। अधिकतर किसान फोन नंबर डालते हैं। इसके बाद ओटीपी काफी देर तक नहीं आता है। इससे किसान सीएससी पर ही खड़े रहते हैं। कई बार ओटीपी तब आता है, जब किसान रात में खेत पर अपनी फसल की रखवाली कर रहे होते हैं। इस वजह से फार्मर रजिस्ट्री का काम भी पिछड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।