अंधे मोड़ पर रास्ता बताने वाले संकेतक नदारद
Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र की सड़कों के अंधे मोड़ लगातार हादसों को दावत

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र की सड़कों के अंधे मोड़ लगातार हादसों को दावत दे रहे हैं। इस मार्ग को बनवाने के बाद इस पर संकेतक ही नहीं लगवाए गए हैं। इससे मोड़ पर वाहन चालकों को अंदाजा नहीं लगता और सामने से आने वाले वाहन से उनकी भिड़ंत हो जाती है। विभागीय लापरवाही के चलते आम राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे से सटे स्टेट हाईवे बिहारीगंज से मेहनाजपुर तक ले जाता है। इसकी दूरी लगभग 14 किमी है। बीते वर्ष अक्तूबर-नवंबर में सड़क की मरम्मत कराई गई थी। व्यस्त सड़क होने के कारण इस पर लगभग आठ से अधिक मोड़ हैं, इनमें छह अंधे भी मोड़ हैं।
सबसे ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त स्थानों में बन सती माता मंदिर अमेदा, अमेदा खानपुर रोड, घोघवा मोड़, निठुरी मोड़, शिवदासपुर मोड़, भुजहुआ चौकी मोड़ रोड और शामिल है। विभाग की ओर से हर साल सड़क की मरम्मत तो करवाई जाती है, लेकिन इन अंधे मोंड़ों की ओर किसी का ध्यान नहीं है। यहां न तो गति अवरोधक बनें है और न ही कोई संकेतक लगा है। ऐसे में तेज गति से आने वाले वाहन चालकों को आगे का रास्ता दिखाई नहीं देता और हादसे हो जाते हैं। स्थानीय लोग पिंटू यादव, भोला पाण्डेय, राजू सिंह, दीपक सिंह, अरविंद शर्मा, प्रदीप, विवेक पाण्डेय का कहना है इन मोड़ पर विभाग को संकेतक लगाने चाहिए, लेकिन लापरवाही के चलते नहीं लगाए गए। अगर संकेतक लगे हों तो काफी हद तक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।