बैठक से जिम्मेदार गायब, प्रधानों का प्रदर्शन
Gauriganj News - गुरुवार को शुकुल बाजार में जल निगम की बैठक में अधिकारी और ठेकेदार अनुपस्थित रहे। प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मिश्रा के नेतृत्व में प्रधानों ने नारेबाजी की और जल जीवन मिशन के कार्यों पर सवाल उठाए। प्रधानों...

शुकुल बाजार। संवाददाता गुरुवार को ब्लॉक सभागार में पूर्व निर्धारित बैठक के बावजूद जल निगम के नामित अधिकारी और ठेकेदार बैठक में नहीं पहुंचे। घंटों इंतजार के बाद नाराज होकर प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मिश्रा के नेतृत्व में प्रधानों ने ब्लॉक परिसर में नारेबाजी की। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए। सुबह से ही दर्जनों ग्राम प्रधान बैठक में भाग लेने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे थे, लेकिन दोपहर तक अधिशासी अभियंता सहित कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आया। इससे नाराज होकर दर्जनों प्रधानों के साथ प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश ने ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। सतीश मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार गांवों में सड़कें खोदकर अधूरे कार्य छोड़ गए हैं।
कई जगह नलों में टोटियां नहीं लगीं, जिससे पानी व्यर्थ बह रहा है। गड्ढे भी नहीं भरे गए, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। प्रधानों ने आरोप लगाया कि काम धीमी गति से हो रहा है और अधिकारियों की ओर से न समय पर बैठक होती है, न सूचना दी जाती है। अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ब्लॉक अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर प्रधानों को शांत कराया और जल्द बैठक कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान रविन्द्र सिंह,अविनाश सिंह,सुरजीत यादव सहित काफी संख्या प्रधान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।