Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsFarmers Demand Water Release as Canal Dries Up in Sangrampur
अमेठी-नहर में पानी न आने से सूख रही उड़द की फसल
Gauriganj News - संग्रामपुर में रजबहा नहर सूखी हुई है, जिससे किसानों की उड़द की फसल सूखने लगी है। नहर में पानी की कमी के कारण किसानों को महंगा पानी लाकर सिंचाई करनी पड़ रही है। किसान नहर में पानी छोड़ने की मांग कर रहे...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 18 May 2025 12:05 AM

संग्रामपुर। क्षेत्र की रजबहा 41 दर्जनों गांवों के किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई का एकमात्र साधन है। जो इस समय सूखी हुई है। नहर में पानी की जगह धूल उड़ रही है। नहर किनारे के खेतों में इस समय किसानों की उड़द की फसल खड़ी है। लेकिन नहर में पानी न आने से फसल सूखने लगी है। मधुपुर निवासी राजेश कौशल ने बताया कि उड़द की फसल में फूल आ रहे हैं। सिंचाई की बहुत आवश्यकता है। लेकिन नहर में पानी न आने से दूर से मंहगा पानी लाकर सिंचाई करना पड़ रहा है। किसानों ने नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।