Record Attendance at Solution Day Despite Scorching Heat 232 Complaints Filed गलत ढंग से भेजा जा रहा बिजली का बिल, किससे करें शिकायत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRecord Attendance at Solution Day Despite Scorching Heat 232 Complaints Filed

गलत ढंग से भेजा जा रहा बिजली का बिल, किससे करें शिकायत

Gangapar News - समस्या को लेकर पहुंचे 232 फरियादी मेजा। भीषण तपन के बावजूद शविवार के तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या काफी रही।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 17 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
गलत ढंग से भेजा जा रहा बिजली का बिल, किससे करें शिकायत

भीषण गर्मी के बावजूद शविवार को तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या काफी रही। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक कुल 232 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई, इनमें सबसे अधिक राजस्व की 100 शिकायतें रही, जबकि पुलिस के 44, विकास के 27, समाज कल्याण दो, स्वास्थ्य विभाग दो अन्य मामले 57 पहुंचे। मटिही से पहुंचे संतोष कुमार ने बताया कि उनकी बेटी उल्टी दस्त से पीड़ित रही, जिसे लेकर वह रामनगर अस्पताल गए। डाक्टरों ने बाहर से दवाएं लिख दी, दवा लेने के बाद भी उल्टी दस्त बंद नहीं हो सकी।

एसडीएम के पास पहुंचे कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि बिजली का बिल गलत ढंग से भेजा जा रहा है, शिकायत करे तो किससे करें, जब कोई समाधान नहीं करता। बिल अधिक भेजे जाने से सभी उपभोक्ता चिन्तित हैं। मेजा की प्रधान सावित्री देवी ने बताया कि पेयजल समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है, जिससे मेजाखास गांव के विभिन्न बस्तियों के लोग इस भीषण गर्मी में परेशान हैं। तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, व एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने बारी-बारी से सभी के शिकायती व प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर उसे संबधित अधिकारियों को निबटाने के लिए दे दिया। निर्देश दिया कि मामले का निबटारा मौके पर जा करे, किसी प्रकार की शिकायत दोबारा नहीं आनी चाहिए। एसडीएम ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले नाली, चकरोड, व सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे की रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।