गृहकर बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का विरोध शुरू
Gangapar News - मांडा। नगर निकाय में गृहकर बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का नगर पंचायत निवासियों द्वारा विरोध

नगर निकाय में गृहकर बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का नगर पंचायत निवासियों द्वारा विरोध शुरू हो गया है। एक सभासद ने ईओ व अन्य स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिखकर गृहकर बढ़ाने की निंदा करते हुए रोक लगाने की मांग की। प्रदेश सरकार द्वारा नगर निकायों में बेतहाशा गृहकर बढ़ाये जाने के प्रस्ताव से नगर पंचायत भारतगंज के निवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। भारतगंज कस्बे के वार्ड 11 जुबेर नगर के सभासद इरशाद अहमद ने नगर पंचायत भारतगंज के अधिशाषी अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों को पत्र भेजकर बढ़ाये जा रहे गृहकर पर पुनर्विचार करने की मांग की है। कहना है कि जनपद का सबसे पिछड़ा व गरीब नगर पंचायत भारतगंज होने के कारण बेतहाशा बढ़े गृहकर से तमाम गरीब व मजदूर प्रभावित होंगे, इसलिए इस पर रोक लगाया जाये। उन्होंने मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल करने की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।