Kohat Village Bridge Remains Broken for 10 Years Causing Severe Transportation Issues टूटी पुलिया की मरम्मत न होने से आवागमन में दिक्कत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsKohat Village Bridge Remains Broken for 10 Years Causing Severe Transportation Issues

टूटी पुलिया की मरम्मत न होने से आवागमन में दिक्कत

Gangapar News - खीरी के कौहट गांव में सड़क के बीच नहर पर बनी पुलिया पिछले 10 वर्षों से टूटी हुई है। इस कारण चार पहिया वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है। सड़क और नहर विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 28 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
टूटी पुलिया की मरम्मत न होने से आवागमन में दिक्कत

खीरी के कौहट गांव में सड़क के बीच नहर पर बनी पुलिया पिछले 10 वर्षों से टूटी पड़ी है। जिसके चलते इस सड़क पर से होकर के चार पहिया वाहनों का निकल पाना कठिन हो रहा है। चार पहिया वाहनों के आने-जाने में कठिनाई होने के चलते क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के लोगों को सामने आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। वही सड़क विभाग पुलिया बनाने की जिम्मेदारी नहर विभाग की बता रहा है तो, नहर विभाग के अधिकारी पुलिया बनाने की जिम्मेदारी सड़क विभाग की होने की बात कह रहे हैं। कुछ भी हो पर इस पुलिया के निर्माण न होने से आवागमन के सभी संसाधन बस टाटा, बस, जीप बंद चल रहे हैं। कौहट निवासी डॉ भारत सिंह, कोटर गांव निवासी कमलेश तिवारी, रेंगा निवासी प्रमेश कुमार, चन्द्रोदया निवासी काशी प्रसाद ने बताया कि कौहट गांव मे आज से लगभग 70 वर्ष पूर्व बनी पुरानी पुलिया 10 वर्ष पूर्व से टूटी पड़ी है। इस टूटी हुई पुलिया के संबंध में शिकायत के बाद भी सिंचाई विभाग और सड़क विभाग दोनों इसकी मरम्मत कराने को तैयार नहीं हैं। जिसके चलते बस संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। परिणामस्वरूप लोगों को बस सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। कौहट गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वैसे तो मंचों के माध्यम से बड़ी-बड़ी बातें की जाती है कि, जनता को हर सुविधा मुहैया कराया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत देखा जाए तो सब हवा हवाई साबित हो रहा है। इसी रास्ते से नन्हे मुन्ने बच्चे भी जाते हैं पुलिया पार करते समय बच्चे भयभीत रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।