India s Bharatganj Police Ensure Security During Last Friday Prayers of Ramadan आखिरी जुमे की नमाज के दौरान भारतगंज में डटी रही पुलिस, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIndia s Bharatganj Police Ensure Security During Last Friday Prayers of Ramadan

आखिरी जुमे की नमाज के दौरान भारतगंज में डटी रही पुलिस

Gangapar News - मांडा। माहे रमजान के आखिरी जुमे के नमाज के दौरान भारतगंज कस्बे पुलिस विशेष रुप

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 28 March 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
आखिरी जुमे की नमाज के दौरान भारतगंज में डटी रही पुलिस

माहे रमजान के आखिरी जुमे के नमाज के दौरान भारतगंज कस्बे पुलिस विशेष रुप से सतर्क रही। डीसीपी यमुनानगर और एसीपी मेजा के नेतृत्व तमाम पुलिस कर्मी नमाज के दौरान भारतगंज कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में भीषण धूप के बावजूद पैदल भ्रमण करते रहे। शुक्रवार दोपहर पौने बारह बजे से माहे रमजान के आखिरी जुमे का नमाज भारतगंज कस्बे के सभी एक दर्जन मस्जिदों के अंदर शुरू किया गया। प्रशासनिक नजरिये से अति संवेदनशील भारतगंज कस्बे में डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव, एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह आदि पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में तमाम पुलिस कर्मी भारतगंज कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में स्थित मस्जिदों तक एहतियातन भ्रमण करते रहे। डीसीपी ने दस हजार नमाजियों की क्षमता वाले ईद के नमाज के लिए भारतगंज कस्बे के कटरा मोहल्ला में स्थित बड़े ईदगाह का भी मातहतों संग भ्रमण कर ईदगाह के व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। हालांकि गुरुवार को ही भारतगंज पुलिस चौकी पर इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज भारतगंज विनय सिंह ने पीस कमेटी की बैठक कर आखिरी जुमा और ईद की व्यवस्था पर डीसीपीसी के थाना प्रभारी अलाउद्दीन नक्सबंदी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।