सिलेंडर फटने से झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख
Gangapar News - शंकरगढ़। विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत पहाड़ी कला अंतर्गत मजरा हरखोरिया में शनिवार देर

विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत पहाड़ी कला अंतर्गत मजरा हरखोरिया में शनिवार देर शाम गैस सिलेंडर फटने से मजदूर गया प्रसाद की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। गया प्रसाद ने बताया कि जैसे ही आग लगी, वह किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकल पाया, लेकिन कुछ ही पल में जोरदार धमाका हुआ और पूरा छप्पर नुमा मकान धू-धू कर जल उठा। आग की लपटों में अनाज, कपड़े, बर्तन सहित दैनिक उपयोग की सारी वस्तुएं राख हो गईं। घटना की सूचना पीड़ित ने ग्राम विकास अधिकारी राजेश सेन को दी, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील प्रशासन को सूचित किया।
इसके पश्चात राजस्व निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।