Eid Celebrations Thousands Gather for Prayers and Sweet Treats in Bharatganj मुल्क में तरक्की, अमन और खुशहाली के लिए खुदा के बारगाह में उठे हजारों हाथ, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsEid Celebrations Thousands Gather for Prayers and Sweet Treats in Bharatganj

मुल्क में तरक्की, अमन और खुशहाली के लिए खुदा के बारगाह में उठे हजारों हाथ

Gangapar News - मांडा। मुल्क में अमन, तरक्की और खुशहाली की दुआ को लेकर खुदा के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 31 March 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
मुल्क में तरक्की, अमन और खुशहाली के लिए खुदा के बारगाह में उठे हजारों हाथ

मुल्क में अमन, तरक्की और खुशहाली की दुआ को लेकर खुदा के बारगाह में एक साथ हजारों हाथ उठे। ईद की नमाज़ के बाद एक दूसरे से गले मिलकर सेवाईयों के मिठास बांटी। एहतियातन एसीपी और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान भारतगंज कस्बे में तैनात रहे। रविवार रात चांद की तस्दीक होने के बाद सोमवार को पूरे देश के साथ मांडा क्षेत्र व भारतगंज कस्बे में भी पारंपरिक ढंग से ईद का त्यौहार मनाया गया। भारतगंज कस्बे के कटरा मोहल्ला स्थित बड़े ईदगाह में लगभग छह हजार लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की। बड़े ईदगाह के अलावा भारतगंज कस्बे के पठान मस्जिद, साईंयान मस्जिद, इस्लामिया और कायस्थ मस्जिद में भी हजारों लोगों ने नमाज पढ़ी। मांडा खास स्थित बाबा मस्तान शाह पर भी लगभग तीन हजार लोगों ने ईद की नमाज अदा की। भारतगंज, मांडा खास के अलावा, कूदर, हाटा, सुरवांदलापुर, अड़ार, दिघिया, महेवा, चिलबिला, नहवाई आदि मिश्रित आबादी वाले विभिन्न बाजारों और गांवों में भी ईद पर सकुशल नमाज अदा कर लोगों ने सेवईयों के संग ईद की मिठास बांटी। दौरान नमाज भारतगंज कस्बे में एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी भारतगंज विनय कुमार सिंह भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ एहतियातन डटे रहे। अन्य गांवों में भी पुलिस टीम लगायी गई थी। भारतगंज नगर पंचायत के ईओ बंटी कुमारी , विधायक मेजा संदीप पटेल सहित तमाम लोग भी भारतगंज कस्बे में नमाज के दौरान मौजूद रहे। ईद की नमाज सकुशल संपन्न होने पर पुलिस कर्मियों ने भी एक दूसरे को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।