परीक्षाफल वितरण के साथ विदा हुए कक्षा पांच के छात्र
Gangapar News - मांडा। प्राथमिक विद्यालय भारतगंज द्वितीय में वार्षिकोत्सव, रिपोर्ट कार्ड डे व विदाई समारोह का आयोजन

प्राथमिक विद्यालय भारतगंज द्वितीय में वार्षिकोत्सव, रिपोर्ट कार्ड डे व विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा एक से पांच तक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने छात्र, छात्राओं को नियमित उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक निसार अहमद द्वारा पुरस्कृत किया गया, साथ ही साथ रसोईयों को भी अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। कक्षा पांच में तेजस्विनी प्रथम, जोया द्वितीय, शिवांश प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चार में शुभम प्रथम, सिमरन द्वितीय, आयुषी तृतीय, कक्षा तीन में आलिया प्रथम, ज़िकरा द्वितीय, आयुष तृतीय रहे। कक्षा दो में रत्नेश कुमार प्रथम, हसन रजा अंसारी द्वितीय, अरीब अंसारी तृतीय और कक्षा एक में दीपिका कुमारी प्रथम, नाजिया खातून द्वितीय, शिवानी सोनकर तृतीय स्थान पर रही। पूरे सत्र में जो बच्चे 90% से अधिक उपस्थित रहे, उसमें मोहम्मद यूसुफ, अनस रजा, शिफॉन, आवेश राजा, शिवांश प्रजापति, सहित परवीन, मिस्बाह, अरमान अंसारी, आस्था, मोहम्मद कौनैन परी, आयात, श्रदा, सौम्या, अनीता, ममता आदि रहे। समारोह में शिक्षक संकुल परविन्द्र कुमार रत्नाकर, अंशुमान सिंह, दिनेश कुमार, शुभम यादव, गायत्री देवी, सुधा देवी, शीला देवी, रंजना, सुशीला आदि तमाम अभिभावक भी उपस्थित रहे। बच्चों को जलपान के बाद कक्षा पांच के छात्रों का विदाई किया गया। प्रधानाध्यापक निसार अहमद ने उपस्थित सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त कर समारोह का समापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।