Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fulfill his girlfriend s condition son stabbed his mother to death and also informed the police himself

प्रेमिका की शर्त पूरी करने के लिए बेटे ने मां को चाकू घोंप कर मार डाला, पुलिस को खुद सूचना भी दी

कानपुर में प्रेमिका की शर्त पूरी करने के लिए एक युवक ने अपनी ही मां की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मां पिछले 15 दिनों से बेटी के घर पर आकर रह रही थी। युवक वहीं पहुंचा और मां पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में बहन के ससुर भी घायल हो गए हैं।

Yogesh Yadav कानपुर दक्षिण संवाददाताWed, 16 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका की शर्त पूरी करने के लिए बेटे ने मां को चाकू घोंप कर मार डाला, पुलिस को खुद सूचना भी दी

कानपुर के हनुमंत विहार में बुधवार को कलियुगी बेटे ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। प्रेम विवाह के लिए संपत्ति नाम न करने पर मां के सीने पर चाकू घोंप कर हत्या कर दी। फतेहपुर निवासी महिला 15 दिन से बेटी की ससुराल में रह रही थी। बीच-बचाव करने पर महिला के समधी भी जख्मी हो गए। वारदात के बाद आरोपी ने कंट्रोल रूम में खुद फोन कर कत्ल की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस उसे लेकर थाने आ गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फतेहपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी पीरनपुर निवासी 55 वर्षीय प्रमिला सिंह के पति की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। एक बेटे राहुल की कई साल पहले सड़क हादसे में मृत्यु हो चुकी है। दो बेटियां प्रीतू और आकांक्षा की शादी हो गई। घर पर अकेला बेटा राजा रहता है। प्रीतू ने बताया कि राजा के फतेहपुर निवासी एक युवती से प्रेम संबंध हैं। युवती व उसके परिजनों ने राजा के सामने शर्त रखी थी कि शादी तभी होगी जब वह अपनी मां से सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करा लेगा।

ये भी पढ़ें:18 साल का भांजा 28 साल की मामी के साथ फरार, सास-दामाद लव एंगल के बीच एक और कांड

राजा ने जब मां से इस पर बात की तो उन्होंने विरोध किया। प्रमिला के दांत में दिक्कत हुई तो 30 मार्च को वह डॉक्टर को दिखाने बेटी प्रीतू के ससुराल नारायणपुरी आ गईं, तब से यहीं रह रही थीं। बुधवार सुबह पौने दस बजे प्रमिला लॉन में कपड़े फैला रही थीं तभी राजा दरवाजा खोल कर अंदर घुसा और प्रमिला को लात मारी।

ये भी पढ़ें:अब रोने लगी दामाद संग भागी सास, क्यों बेटी की शादी तुड़वाई, कहां रही, सब बताया

शोरगुल सुन प्रीतू, सौरव बाहर निकले राजा गाली-गलौज करते हुए चाकू लेकर प्रीतू की ओर झपटा। प्रमिला बचाने आईं तो उनके सीने पर चाकू घोंप दिया। प्रमिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं और दम तोड़ दिया। डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी महेश कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एडीसीपी साउथ महेश कुमार के अनुसार राजा नाम के युवक ने अपनी मां की चाकू मारकर हत्या की है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कत्ल के पीछे प्रेम विवाह व प्रॉपर्टी का विवाद सामने आया है। कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें