Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़18 year old bhanja absconded with 28 year old mami another scandal in UP amid sas damad love angle

18 साल का भांजा 28 साल की मामी के साथ फरार, सास-दामाद लव एंगल के बीच यूपी में एक और कांड

यूपी में एक तरफ दामाद के साथ भागी सास बुधवार को पुलिस हिरासत में आ गई तो दूसरी तरफ एक भांजा अपनी मामी के साथ फरार हो गया। मामी पहले से दो बच्चों की मां है। भांजे की उम्र केवल 18 साल और मामी की 28 साल है।

Yogesh Yadav सरूरपुर (मेरठ) हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
18 साल का भांजा 28 साल की मामी के साथ फरार, सास-दामाद लव एंगल के बीच यूपी में एक और कांड

यूपी में अलीगढ़ के सास-दामाद की चर्चित प्रेम कहानी के बीच ही मेरठ में भी उसी तरह का मामला सामने आया है। यहां के सरूरपुर इलाके से 28 साल की मामी के साथ 18 साल का उसका भांजा फरार हो गया है। मामी दो बच्चों की मां है। उसकी करीब 12 साल पहले शादी हुई थी। मामा थाने पहुंचा है और अपने ही भांजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए पत्नी की खोजने की गुहार लगाई है। मामा से मिले डिटेल के आधार पर पुलिस मामी-भांजे की खोजबीन में जुट गई है।

गाजियाबाद के मोदीनगर विज्यापुर गांव निवासी 18 वर्षीय युवक के मामा यहां सरूरपुर के एक गांव में रहते हैं। युवक के मामा बुधवार दोपहर सरूरपुर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। बताया कि भांजे का अक्सर घर पर आना जाना था। इस बीच उसकी पत्नी और भांजे के बीच प्रेम पनप गया। दोनों 16 बुधवार सुबह घर से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:दामाद को ही लेकर भागी सास गिरफ्तार, कहां पकड़ में आए दोनों

पुलिस ने मामा की गुहार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की एक टीम को गाजियाबाद में युवक के घर पर दबिश के लिए भेजा गया। दूसरी ओर, महिला और युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन भी पता की जा रही है। फिलहाल रात करीब आठ बजे तक दोनों की बरामदगी नहीं हो सकी थी।

ये भी पढ़ें:अब रोने लगी दामाद संग भागी सास, क्यों बेटी की शादी तुड़वाई, कहां रही, सब बताया

रिश्ते हुए तार-तार, इलाके में चर्चा

मामी-भांजे के फरार होने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है। चर्चा तो यहां तक है कि करीब दो माह पूर्व भी दोनों घर से फरार हो गए थे। उस समय खोजबीन करते हुए दोनों को बरामद कर लिया था। हालांकि परिवार की बात होने के कारण पुलिस से शिकायत नहीं की गई। अब दोनों दोबारा से फरार हो गए।

एसपी देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला और उसके भांजे की बरामदगी के लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं। जल्द दोनों को बरामद किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें